लाड़वा 24 नवम्बर (विजय कौशिक) : लाड़वा खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा तत्परता कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा आठवीं के  विद्यार्थियों  ने प्रधानाचार्य श्री रविंद्र पाल सिंह जी के निर्देशानुसार लाड़वा के दी सहकारी बैंक की शाखा लाड़वा में शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। जानकारी देते हुए प्रधानचार्य ने बताया की बच्चों को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक गति विधियों के बारे मे भी पूर्ण जानकारी होनी चाहिए । उन्होंने बताया की आज के युग मे बच्चे केवल स्कूल और घर के बीच मे फस कर रह गए हैं उन्हे सामाजिक जानकारी कम है इसी चरण मे उन्होंने बच्चों को बैंक का भ्रमण कराया । इस दौरान विद्यार्थियों ने बैंक कार्य प्रणाली से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। वहाँ पर बच्चों ने बैंक कर्मचारियों की गतिविधियों को देखा। उनके द्वारा की जाने वाले कार्यों को समझा। बैंक में रुपये जमा करवाने, निकलवाने व बैंक में प्रयोग होने वाले विभिन्न फार्मों की जानकारी दी। बचत करने के बारे में जानकारी प्राप्त की । शाखा प्रबंधक द्वारा विद्यार्थियों को बैंक की कार्य प्रणाली के बारे में समझाया गया।   विद्यार्थियों ने इस ब्राह्मण का भरपूर लाभ व आनंद उठाया। बैंक अधिकारी ने विद्यार्थियों को आरटीजीएस, एनईएफ.टी व किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से बतलाया। विद्यार्थियों ने भी पूरी जिज्ञासा से बैंक की कार्यप्रणाली को समझा व बैंक मे उपस्थित ग्रामीणों से इस संबंध मे वार्तालाप किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे। वहीं विद्यार्थियों के साथ अध्यापक श्री महावीर शर्मा, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती पूजा रानी ,श्री विनोद कुमार आदि अध्यापक सम्मिलित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *