अम्बाला 24 नवम्बर: गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान वाल्मीकि लवकुश सभा अम्बाला शहर द्वारा वाल्मीकि नगर मेें तीन दिवसीय लवकुश विजय दिवस नगर वासिसों के सहयोग से मनाया जा रहा है। दिनांक 25, 26, 27 नवम्बर 2023 को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मनाया जाएगा। इस बार में बुधराम मट्टू ने विस्तार पूर्वक बताया कि लवकुश की वीरता के अनेकों ऐतिहासिक संदर्भ जैसे कि वाल्मीकि आश्रम में गर्भवती सीता को आश्रय देना, लवकुश का जन्म, उनका पालन पोषण, शिक्षा-दीक्षा, संगीत विद्या, धनुष विद्या, रामायण की रचनाओं को लवकुश द्वारा याद करवाना व राम की सेना को युद्ध में मुर्छित कर भगवान वाल्मीकि जी द्वारा समस्त चेतना शून्य सैनिकों को चेतना प्रदान करना ही उल्लेखनीय उपलब्धियां थी।
इस संदर्भ में दिनांक 25.11.2023 को लवकुश विजय दिवस के पावन अवसर पर शोभायात्रा का शुभारम्भ माननीय श्री सुशील गुप्ता जी सांसद राज्य सभा करेंगे। दिनांक 26.11.2023 को रात्रि के समय सत्संग में मुख्य अतिथि के रूप में अम्बाला के विधायक असीम गोयल शामिल होंगे। दिनांक 27.11.2023 को प्रातः झंडा रस्म की अदायगी अमीषा बिट्टू चावला करेंगी।
मट्टू ने बताया कि प्रातः प्रभात फेरियों के माध्यम से लवकुश की वीरता का भजनों द्वारा गुणगान करके रामायण में अंकित उत्तरकांड के विषयों बारे समाज के विभिन्न वर्गों को जागृत किया जा रहा है। यही लवकुश सभा का लक्ष्य है। प्रभात फेरी के अवसर पर महन्त राजकुमारी हाजी, रविन्द्र पामा पूर्व एमसी व पारूल परिवार द्वारा प्रभु प्रेमियों को जलपान व्यवस्था का आयोजन कर अपने सेवा भाव को दर्शाया गया।