जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर 53 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में बलविन्द्र सिंह गिल पुत्र बलदेव सिंह वासी प्रेम नगर कोटकपुरा, जिला फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मनीष कुमार पुत्र बाबू राम वासी अमीन रोङ कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपने बहन, जीजा व उनके दो छोटे बच्चों को विदेश अमेरिका भेजने के लिए किसी जानकार के माध्यम से सरदार बलविन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी कोटकपुरा जिला फरीदकोट पंजाब को सम्पर्क किया था। जिस बारे शहर थानेसर में अपने जीजा सुखबीर सिंह के अमीन रोङ स्थित कार्यालय में उसके साथ मैक्सिकों के रास्ते विदेश अमेरिका भेजने बारे 70 लाख रुपये में डील पक्की हुई थी। दिनांक 28 मार्च 2022 को बलविन्द्र सिंह ने उसके पीएनबी बैंक खाता में उसने 10 हजार रुपये ऑनलाईन डाल दिए । बलविन्द्र सिंह ने दिनांक 04 मई 2022 को उसे महिपालपुर रोङ नई दिल्ली स्थित होटल बैन्ज में बुलाकर उससे 4 लाख 50 हजार रुपये कैश व 50 हजार रुपये उसके एचडीएफसी बैंक खाता में ले लिए । दिनांक 20 मई 2022 को फरीदकोट के फिरोजपुर पंजाब रेल मण्डल में तैनात उसके बेटे विश्वजीत सिंह को फॉरचयूनर गाङी में बैठकर 18 लाख रुपये कैश गिनकर दिए। दिनांक 23 मई 2022 को बलविन्द्र सिंह ने उन्हें ईरान ऐम्बैसी दिल्ली में बुलाकर 56 हजार 700 रुपये लेकर ईरान का वीजा दिलवा दिया और दिनांक 31 मई 2022 को किसी अन्य खाता में 75 हजार रुपये डलवाए। दिनांक 10 जून 2022 को बलविन्द्र सिंह ने उसके जीजा, बहन व उनके दोनों बच्चों सहित उन्हें ईरान भेज दिया। उसके बाद मोबाईल पर एल्सेल्वाडोर का नकली वीजा दिखाकर उससे 20 लाख 50 हजार रुपये (25 हजार अमेरिकी डॉलर) और ले लिए । दिनांक 13 जून 2022 को अपने रिश्तेदार जगपाल संह के एसबीआई बैंक खाता में 4 लाख रुपये ट्रांसफर करवाये और आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उनकी फ्लाईट करवा देगा। कुछ दिनों बाद उसने उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए और काफी दिनों तक भी अमेरिका नहीं भेजा । उसके पूछने पर बलविन्द्र सिंह उसे झूठे आश्वासन देकर बहकाता रहा। जब बलविन्द्र सिंह ने उसके फोन उठाने बन्द कर दिए तो दिनांक 14 जुलाई 2022 को उसे अपने पास से 2 लाख रुपये खर्च करके अपने जीजा व बहन के पास ईरान जाना पङा । बलविन्द्र सिंह से बात करने पर वह बहानेबाजी लगाकर आश्वासन देता रहा। काफी दिनों बाद भी बलविन्द्र सिंह ने उन्हें अमेरिका नहीं भिजवाया । दिनांक 07 अगस्त 2022 को उसने अपने पास से 2 लाख रुपये और खर्च करके अपने जीजा व बहन को वापिस भारत भेज दिया और बाद में वह खुद भी भारत वापिस आ गया । उसके बाद भी बलविन्द्र सिंह ने उन्हें अपनी बातों में उलझाये रखा तथा उनमें से किसी को भी अमेरिका नहीं भिजवाया । बलविन्द्र सिंह, उसके पुत्र विश्वजीत सिंह व उसके रिश्तेदार जगपाल सिंह ने मिलीभगत करके उससे विदेश अमेरिका भेजने के नाम पर कुल 53 लाख 50 हजार रूपये की रकम हङप ली है। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच प्रभारी पुलिस चौंकी सुभाष मण्डी थानेसर को भेजी गई। बाद में मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा द्वारा की गई ।
दिनांक 21 नवम्बर 2023 को प्रभारी आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी बलविन्द्र सिंह गिल पुत्र बलदेव सिंह वासी प्रेम नगर कोटकपुरा जिला फरीदकोट पंजाब को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारन्ट पर लेकर मामले में गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके आगामी जांच के लिए 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। मामले की जांच जारी है।