प्रशासन की तरफ से संकल्प यात्रा का रूट प्लान किया जारी, 26 नवंबर को यात्रा पहुंचेगी कुरुक्षेत्र में, केंद्र सरकार की तरफ से भेजी जाएगी 3 एलईडी वैन, डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से लोगों को देगी सरकार की योजनाओं की जानकारी
कुरुक्षेत्र 21 नवंबर विकसित भारत संकल्प यात्रा कुरुक्षेत्र की 403 ग्राम पंचायतों और नगर परिषद व नगर पालिकाओं में लाखों लोगों तक पहुंचेगी। इस यात्रा के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 3 एलईडी वैन भेजी जा रही है। यह एलईडी वैन 26 नवंबर को कुरुक्षेत्र में पहुंच जांएगी। इस यात्रा का प्रशासन की तरफ से रुट प्लान भी तैयार कर लिया गया है। इस रुट प्लान के दौरान अलग-अलग गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके बकायदा नोडल अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और योजनाओं से वंचित लोगों को चिन्हित करने के उद्देश्य से पहली बार विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस जिले में यह यात्रा 26 नवंबर से लेकर 26 जनवरी 2024 तक चलेगी। इस दौरान कुरुक्षेत्र के सभी 403 पंचायतों और थानेसर नगर परिषद तथा पिहोवा, इस्माईलाबाद, शाहबाद व लाडवा नगर पालिकाओं के वार्डों को यह संकल्प यात्रा कवर करेंगी। इस संकल्प यात्रा को सफल बनाने और जन-जन तक सरकार का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रुट प्लान भी जारी कर दिया गया है। यह यात्रा रुट प्लान के अनुसार कुरुक्षेत्र के अलग-अलग गांव और वार्ड में पहुंचकर लोगों को जागरुक करेंगी।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 नवंबर को पिहोवा ब्लॉक के गांव मोरथली व स्याणा सैयदां, 27 नवंबर को इसाक व कराह साहिब, 28 नवंबर को ककराला गुजरां व भेरियां, 29 नवंबर को गुमथला गढु व थाना, 30 नवंबर को बटेड़ी व अरुनैचा, 1 दिसंबर को असमानपुर व अरुणाय, 2 दिसंबर को चनालहेड़ी व सुरमी में पहुंचेंगी। इसी प्रकार 26 नवंबर को थानेसर ब्लॉक के गांव फतुपुर व अभिमन्युपुर, 27 नवंबर को इसाकपुर व दयालपुर, 28 नवंबर को किरमच व कैंथला खुर्द, 29 नवंबर को खानुपर रोड़ान व बारना तथा 30 नवंबर को पिंडारसी, 1 दिसंबर को कमोदा व लौहार माजरा तथा 2 दिसंबर को दबखेड़ी व नरकातारी में यह यात्रा पहुंचेगी।
उपायुक्त ने कहा कि 26 नवंबर को बाबैन ब्लॉक के गांव रामशरण माजरा व संघोर, 27 नवंबर को मंगोली जाटान व झंडौला, 28 नवंबर को जलालद्दीन माजरा व बणी, 29 नवंबर को भगवानपुर व जालखेड़ी, 30 नवंबर को हमीदपुर, 1 दिसंबर को सुनारियां व बेरथला, 2 दिसंबर को बुहावा व बुहावा खेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी। इन सभी गांवों के लिए नोडल अधिकारी व इंचाज के रुप में ग्राम सचिवों की डयूटियां लगाई गई है। इन सभी गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों की तरफ से स्टॉल लगाए जाएंगे और संबंधित विभाग के अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को देंगे तथा योजनाओं से वंचित लाभार्थियों का डाटा भी तैयार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *