शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए अंतिम तिथि 3 दिसंबर
कुरुक्षेत्र, 21 नवम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद सर्टिफिकेट प्रोग्राम एसएफएस (सांयकालीन सत्र) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि हिंदी विभाग में स्व-वित्त पोषण योजना के तहत चलाए जा रहे 50 सीटों के छह माह के हिंदी अनुवाद प्रमाण पत्र कार्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट और प्रवेश पोर्टल के माध्यम से 3 दिसंबर 2023 तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम के अलावा किसी अन्य माध्यम से दाखिला पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। दाखिले से सम्बन्धित अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।