सरकार की प्राथमिकता जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना
 लाडवा, 20 नवम्बर (विजय कौशिक) : भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार स्किल और स्केल पर काम कर रही है। जिससे समाज के हर गरीब तबके को लाभ मिला है। सरकार की प्राथमिकता यह है कि आर्थिक सामाजिक दृष्टि से पिछडे लोगों तक हर योजना का लाभ पहुंचे। वे शहर में मिशन 2024 जनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत डबल ईंजन की सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। लाडवा-इन्द्री मार्ग पर स्थित महावीर मार्किट में कार्यकर्ताओं से रूबरू डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि 2024 के लोकसभा विधानसभा चुनावों में तीसरी बार भारी बहुमत से पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होनें कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के नेता के रूप में उभरे हैं इससे 140 करोड देशवासियों का गौरव वसर सम्मान बढा है। देश की जनता ने पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास जताकर वोट दी थी। लेकिन इस बार 9 साल में पीएम द्वारा किये गये विकास कार्यों को लेकर समाज का हर वर्ग वोट करेगा। उन्होनें कहा कि तीसरी बार देश की बागडोर पीएम मोदी के हाथों में होगी। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुशासन के साथ साथ विकास कार्यों को गति दी और गरीब जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया। सफाई कर्मचारियों को सरकार ने नौ साल में करीब दो गुणा मानदेय बढाया है। 2014 में 7500 रूप्ये के स्थान पर अब 15 हजार व ग्रामीण व शहरी को 16 हजार रूप्ये निश्चित किये हैं। इसके साथ ही गांव के नम्बरदार, चौंकीदार को भी बढाया हुआ मानदेय दिया जा रहा है। आशावर्करों के वेतन में भी सरकार ने बढोतरी की है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व प्राकृतिक आपदाओं में भी कांग्रेस सरकार से कई गुणा ज्यादा लाभ पहुंचाया है और अन्त्योदय के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। इस अवसर पर गोपाल शर्मा, नरेश अहलावत, विजय धीमान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *