श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा रानी लक्ष्मी बाई जयंती (नारी शक्ति दिवस) पर गांव दयालपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना, स्वस्थवृत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सीमा रानी व ग्रामीणों द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना ने कहा कि श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाए जाते हैं, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उचित परामर्श व औषधियां दी जाती है। सभी ग्रामीणों को विशेष रूप से इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में गलत खान-पान की आदतों के चलते देश की साठ फीसदी आबादी गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। अगर व्यक्ति आयुर्वेद में बताए गए दिनचर्या और आहार-विहार का पालन करता है, तो बहुत कम बीमार पड़ेगा। इस शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी, अगर किसी में कोई गंभीर बीमारी पाई जाती है, तो वह संस्थान में आकर निःशुल्क इलाज करवा सकता है। चिकित्सा शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आंख, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ, पंचकर्म विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी लोगों के स्वास्थ्य को जांचा और दवाइयां दी। विश्वविद्यालय के स्वस्थवृत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सीमा रानी ने स्वास्थ्य संरक्षण जन चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को श्रीअन्न (मोटा अनाज) के गुणों व लाभ से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को मिलेटेस वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मोटे अनाज में ज्वार, बाजरा, रागी आदि शामिल है, जिसके उपयोग से मनुष्य वर्षों तक स्वस्थ रहता है और कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा रहता है। उन्होंने कहा कि अपने खान-पान में पौष्टिक आहार को शामिल करें और समय का भी निर्धारण करें। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह, चिकित्सा उपाधिक्षक डॉ. सुरेंद्र सहरावत, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डॉ.आनंद कुमार व जिज्ञासा हरियाणा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *