पिहोवा 16 नवंबर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा में वीरवार को खंड स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुए बीईओ वीरेंद्र गर्ग ने कहा कि यह कार्यक्रम एससीईआरटी गुडगांव द्वारा प्रायोजित किया गया है।
वीरेंद्र गर्ग ने बच्चों से आह्वान किया है कि रोल प्ले के माध्यम से साइबर सुरक्षा तथा फास्ट फूड के बारे में जो संदेश आपको मिला है उसे आप अपने परिवार तथा मित्रों के साथ सांझा करें तथा इसका प्रसार अवश्य करें। खंड पेहोवा के विभिन्न स्कूलों से आई टीमों ने हरियाणवी लोक नृत्य तथा हरियाणवी रोल प्ले प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हरियाणवी लोक नृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा की टीम प्रथम रही। तलहेड़ी की टीम द्वितीय तथा रुआ की टीम तृतीय रही। रोल प्ले में मुर्तजापुर की टीम प्रथम रही और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पेहवा की टीम द्वितीय रही। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुशीला गुप्ता ने विजयी छात्रों को बधाई दी तथा जिला स्तर पर भी खंड का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल में प्रदीप सैनी और रमन उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्व बंधु कौशिक, पूनम वालिया, कविता रानी, मेघा गुप्ता, संजीव जिंदल, कर्मपाल कौर, मीनू बंसल और निधि सहित विद्यालय की समस्त टीम भी उपस्थित रही।