कुरुक्षेत्र, 16 नवम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व अकादमिक परिषद के अनुमोदन व सिफारिशों पर गठित समिति ने रिअपीयर/इम्प्रूवमेंट/कम्पार्
लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 1990-91 से 2000-2001 के दौरान नामांकित छात्र अतिरिक्त फीस 30 हजार रुपये, परीक्षा शुल्क व विलम्ब शुल्क के साथ दिसम्बर 2023/जनवरी 2024 और अप्रैल/मई 2024 में तथा सत्र 2001-2002 से 2009-2010 के दौरान नामांकित छात्र अतिरिक्त फीस 25000 रुपये, परीक्षा शुल्क व विलंब शुल्क के साथ दिसम्बर 2023/जनवरी 2024 और अप्रैल/मई 2024 महीने में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2010-2011 ऑनवर्ड नामांकित छात्र 20 हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क, सामान्य परीक्षा शुल्क व विलंब शुल्क के साथ दिसम्बर 2023/जनवरी 2024 और अप्रैल/मई 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ओड सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षाएं (रिअपीयर/कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट) दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में आयोजित होगी और इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं (रिअपीयर /कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट) अप्रैल/मई 2024 में आयोजित की जाएगी। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।