शहजादपुर/नारायणगढ़, 8 नवम्बर।
यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान से सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं स्थानीय स्तर की है उनका समाधान जिला प्रशासन के अधिकारी त्वरित गति से करें और जो मुख्यालय से सम्बंधित है उन पर भी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द निवारण की कार्यवाही अमल में लाएं। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा आज गांव पतरहेड़ी, बड़ी बस्सी, बड़ागांव तथा भूखड़ी  में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम सी.जयाशारधा, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र राणा, भाजपा शहजादपुर मंडल प्रधान संजीव गुर्जर, भाजपा नारायणगढ़ मंडल प्रधान रणदीप सिंह बांका सैनी, डीएनटी बोर्ड के सदस्य अशोक पाल, भाजपा नेता अशोक साहनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी व गांववासी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में आई सभी समस्याओं को वे मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि अन्तोदय की भावना के साथ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले,इस बात को ध्यान में रख कर काम किया गया है।
विधायक ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों का मकसद लोगों से सीधा संवाद करके उनकी समस्याओं को जानना व उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी देना है।जिससे कि पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश सशक्त हुआ है तथा भारत की साख विश्व पटल पर मजबूत हुई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की छवि एक विश्व नेता के रूप में उभरी है, जिससे देश के मान-सम्मान में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि देश में लगभग साढ़े नौं करोड़ लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन दिये गये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1.25 करोड़ लोगों को पक्की छत मुहैया करवाई गई है। भारत आज विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है तथा तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों सहित प्रत्येक वर्ग के हित में कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में चंहुमुखी विकास हुआ है। सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना के साथ कार्य किया है। युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली हैं तथा जिला अम्बाला में 1941 युवाओं को नौकरी योग्यता के आधार पर मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में सडक़ों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिये 25-25 करोड़ रुपये दिये गये हैं, जिससे सडक़ों की कायापल्ट की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी लोगों को अपना परिवार समझते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिये भावांतर भरपाई योजना, किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाएं लागू की गई हैं।
उन्होंने विभिन्न योजनाओं के आंकड़ों के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से योजनाओं का लाभ ऑन लाइन माध्यम से सुगम तरीके से मिलना सम्भव हुआ है। व्यक्ति की 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर उसकी वद्र्धवस्था पेंशन स्वत: लग रही है। उन्होंने आयुष्मान/चिरायु योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, पीपीपी आदि योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा ने विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का स्वागत करते हुए जनसंवाद कार्यक्रम तथा सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। प्रत्येक गांव में पंहुचने पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का फूलमालाओं एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
बॉक्स:- विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के सामने पतरहेड़ी ग्राम पंचायत द्वारा नाले से सम्बंधित समस्या, फिरनी से बिजली के खम्बे हटवाने, सोलर लाइट/सीसीटीवी कैमरे लगवाने, पानी की समस्या, रास्ता पक्का करवाने, हाइवे से पुलिया की समस्या एवं गांव में बारिश के दिनो में पानी आने की समस्या रखी। इसके अलावा ग्रामवासियों द्वारा भी अपनी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याएं रखी गई।अधिकतर समस्याएं बिजली, पानी, बीपीएल कार्ड, डीएपी खाद नही मिलने आदि से सम्बंधित थी।
इसी प्रकार गांव बड़ी बस्सी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सरपंच हरपाल सिंह ने गांव के विकास सम्बंधित समस्याएं रखी। कम्यूनिटी हाल में वाशरूम, किचन तथा चारदिवारी के निर्माण बारे तथा पंचायत घर बनवाने की मांग रखी। मा. जरनैल सिंह बड़ागढ़ ने समस्या रखी कि बेगना नदी से भूमि कटाव हुआ है, जिसके लिये तटबंध बनवाया जाए। इसी प्रकार बड़ा गांव में बिजली से सम्बन्धित समस्या रखते हुए ग्राम सरपंच ने स्कूल के उपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटवाने, गांव की फिरनी से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की तारों को हटवाकर केबल डलवाने, विलेज नॉलेज सेंटर के प्रांगण से ट्रांसफार्मर को हटवाने, बिजली के खम्बे लगवाने, स्कूल का वाटर सप्लाई पम्प ठीक करवाने सहित अन्य समस्याएं रखी।
गांव भूखड़ी में विधायक के सामने ग्राम पंचायत द्वारा समस्याएं व मांगे रखी गई जिनमें रास्ते को पक्का करवाने, खेड़े के पास शैड का निर्माण करवाने, शमशान घाट की चारदिवारी, पीएचसी का निर्माण, गांव सुरगल में कम्यूनिटी हाल का निर्माण करवाना इत्यादि शामिल हैं। जनसंवाद कार्यक्रम में गांव चांदसौली ग्राम पंचायत ने मांग रखी कि उनके गांव में पीएचसी मंजूर हो चुकी है, जिसके टेंडर सम्बन्धी प्रक्रिया को पूरा करवाकर भवन का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए। जनसंवाद कार्यक्रमों में गांव वासियों द्वारा भी अपनी समस्याएं रखी गई, जिनके समाधान से सम्बन्धित निर्देश विधायक घनश्याम दास अरोड़ा द्वारा दिये गये।
इस अवसर पर डीएसपी आदर्शदीप सिंह, नायब तहसीलदार संजीव अत्री, बीडीपीओ शहजादपुर नेहा शर्मा, बीडीपीओ नारायणगढ़ संजय टांक, सुरेन्द्र राणा बड़ी बस्सी, कर्म सिंह भूखड़ी, प्रेम सैनी बड़ी बस्सी, सतीश कुमार, कंवरपाल, नीटू खानपुर सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *