अम्बाला, 2 नवम्बर:-
जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री कंचन माही के निर्देशाअनुसार ए डीआर सैंटर, अम्बाला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा एडीआर सैंटर, अम्बाला में 9 नवंबर 2023 को लिगल डे आयोजित किया जायेगा, इस संबध में आज एडीआर सैंटर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पैरालिगल वालंटियर्स, पैनल अधिवक्ताओं, मिडएटरस और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री कंचन माही व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश संजय संधीर भी मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सौरभ गुप्ता ने बताया की नवंबर 2022 से अक्तूबर 2023 की समय अवधि में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा प्रदान की गई विभिन्न सेवाओ पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि नवंबर 2022 से अक्तूबर 2023 की समय अवधि में 1795 लोगो को मुफत सरकारी वकील दिए गए, मिडएटरस को 1239 मुकदमे दिए गए जिसमें 133 मुकदमो का निपटारा किया गया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा मुफत कानूनी सहायता देते हुए 13 अपील फाइल की गई, इसी प्रकार स्थायी लोक अदालत में 19430 मुकदमे रखे गए जिसमे से 14328 मुकदमो का निपटारा किया गया और समझौता राशि 80,94,583 प्रदान की गई।
श्री सौरभ गुप्ता ने बताया की धारा 138 के तहतचैक बाउंस के 4441 मुकदमों का समझौता किया गया। और पिडित मुआवजा योजना के तहत 26 मुकदमो मे 40,70,000 का अवार्ड दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशाअनुसार अवार्ड वितरित किए गए। जिसमें सर्वश्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता का अवार्ड भूपेश बत्रा, सर्वश्रेष्ठ मैडिएटर का अवार्ड अलका शरदा, सर्वश्रेष्ठ परो.बोनो अधिवक्ता का अवार्ड नीतिश साहनी, सर्वश्रेष्ठ स्वयं मसेवक का अवार्ड श्रीमती सुजाता सैनी और सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का अवार्ड विकाश शर्मा वरिष्ठ स्केल आशुलिपिक को दिया गया।
अंत में सुश्री कंचन माही, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने सभी को शुभकामनाए दी एवं भविष्य मे और भी अच्छे से अपना कार्य करने के लिए प्रोतसाहित किया।