अंबाला।
अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा हमेशा ही सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होती रही है और अंबाला शहर के लोगों को अपना परिवार मानते हुए हमेशा अपने बड़े होने का दायित्व निभाया है। इसी कड़ी में पिछले कई दिनों से अंबाला शहर के अलग अलग एरिया में आयोतिजत किए जा रहे कार्यक्रमों में मेयर शक्तिरानी शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए और करवा चौथ के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों में महिलाओं के साथ मिलकर खुशी मनाई। मंगलवार को भी अंबाला शहर के नसीरपुर स्थित खेड़ा व अंबाला शहर सेक्टर-10 हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बने हनुमान मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेयर शक्तिरानी शर्मा ने महिलाओं के साथ भक्तिमय गीतों का आनंद लिया और वहीं महिलाओं को सर्गी दी। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि करवा चौथ सुहागनों का दिन है और वह अपने परिवार के बीच में जाकर सुहागनों को आशीर्वाद व सर्गी दे रही है। वह भगवान से कामना करती है कि सभी का सुहाग बना रहे और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। इस अवसर पर पार्षद सरदुल सिंह व तेजपाल मंगा के साथ अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।