मीरी-पीरी चौक के नवीनीकरण की कार सेवा शुरु, प्रधान, कनिष्ठ उपप्रधान, महासचिव व संयुकत सचिव ने लगाया टप्पा
कुरुक्षेत्र, ३० अकतूबर
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के चुनाव की मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए कम से कम दो महीने की समयवधि बढ़ाई जाए। यह मांग एचएसजीएमसी प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने की। वे हैड ऑफिस कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के कनिष्ठ उपप्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, महासचिव रमणीक सिंह मान, संयुकत सचिव मोहनजीत सिंह, स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना, नरेंद्र सिंह गिल सहित अन्य मौजूद रहे।
जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने वाले आवेदन फार्म में कमी रहने की वजह से अब स्वघोषणा पत्र पहले भरे गए फार्मों के साथ लगाया जा रहा है। एक प्रश्र के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक अधिकतर सिखों के वोट नहीं बने हैं, इसलिए वे हरियाणा सरकार एवं चुनाव कमिश्नर से वोट बनाने के लिए कम से कम दो महीने का समय बढ़ाने की मागं करते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में एचएसजीएमसी प्रधान ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट उनके बड़े भाई और मीरी-पीरी शाहाबाद मारकंडा के ट्रस्ट को तोड़ कर मीरी-पीरी की सेवा संभाल हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी को दे दें। इसके उपरांत जत्थेदार भूपिंदर ङ्क्षसंह असंध, बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, रमणीक सिंह मान, मोहनजीत सिंह, बाबा शुबेग सिंह कार सेवा वाले, बाबा दर्शन सिंह कार सेवा वाले, कवलजीत सिंह अजराना, तजिंदर सिंह मक्कड़, पूर्व हैड ग्रंथी बाबा अमरीक सिंह सहित संगत ने मीरी-पीरी चौक के नवीनीकरण की कार सेवा के लिए टप्पा लगाया। टप्पा लगाने से पहले सभी ने गुरु चरणों में अरदास की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *