शाहबाद 27 अक्टूबर : जननायक जनता पार्टी की कुरुक्षेत्र लोकसभा रैली को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई,बैठक में मुख्य तौर पर जेजेपी के कार्यालय प्रमुख रणधीर सिंह मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता विधायक रामकरण काला ने करी। जेपी प्रदेश कार्यालय प्रमुख रणधीर सिंह ने बताया कि जननायक जनता पार्टी 5 नवंबर को शाहबाद अनाज मंडी में कुरुक्षेत्र लोकसभा की एक विशाल रैली करने जा रही है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई गई उन्होंने कहा कि रैली रिकॉर्ड तोड़ रैली होगी जिसमें लाखों की संख्या में लोग रैली में पहुंचेंगे उन्होंने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता लोगों के बीच में जाकर लोगों को रैली का न्योता देंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में युवाओं के लिए किसानों के लिए व्यापारियों के लिए मजदूरों के लिए कार्य किया है उन कार्यों को रैली में बताया जाएगा। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, जिला प्रवक्ता राजेश पायलट, युवा प्रदेश प्रभारी सुनील राणा, नगर पालिका प्रधान गुलशन,शहरी जिला प्रधान योगेश शर्मा, जेजेपी नेता प्रोफेसर रणधीर सिंह,हल्का प्रधान जसबीर पंजेता, हलका प्रधान जसबीर आदि उपस्थित रहे।