कुरुक्षेत्र 27 अक्टूबर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र में 28 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन जनसंवाद कार्यक्रमों में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, यमुनानगर से विधायक घनश्याम अरोड़ा और घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे गांव सारसा, 11.30 बजे गांव संधौली, दोपहर 1 बजे गांव अरुणाय, 2.30 बजे गांव मलिकपुर, 4 बजे गांव मडाडो में जन संवाद कार्यक्रमों में पहुंचेंगी और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगी। इसी प्रकार 31 अक्टूबर को घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण गांव बगथला, बिशनगढ़, घमूरखेड़ी, इसाकपुर और मलिकपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचेंगे तथा मौके पर ही लोगों की समाधान करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि 28 अक्टूबर को यमुनानगर से विधायक घनश्याम अरोड़ा लाडवा खंड के गांव अटल नगर, सैनी माजरा, संघोर, बणी, बरोट, 30 अक्टूबर को गांव सुढपुर, तंगौर, अजरावर, बीबीपुर, डाडलू तथा 4 नवंबर को थानेसर नगर परिषद के वार्ड-1 से 5 में जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। सभी अधिकारी जनसंवाद कार्यक्रमों में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।