कुरुक्षेत्र 25 अक्टूबर सहायक कृषि अभियंता राजेश वर्मा ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान केंद्र सरकार की फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों पर व्यक्तिगत किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए थे, जिनका ड्रा 22 सितंबर 2023 को किया जा चुका है। सुपर सीडर के लिए 650 मशीनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। ड्रा में सभी चयनित किसानों को 16 अक्टूबर 2023 तक अंतिम मौका देते हुए आवश्यक दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाने के लिए कहा गया था।
उन्होंने कहा कि अब बचे हुए लक्ष्यों के विरुद्घ ग्रीन जोन के लघु किसान श्रेणी व ग्रीन जोन के सामान्य किसान श्रेणी की सूचियों में सभी प्रतीक्षारत किसानों से अपने दस्तावेज जिनमें, आवेदन प्रिंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फैमिली आईडी, ट्रैक्टर की वैलिड आरसी, फसल ब्यौरा की प्रति, बैंक खाता, जमीन संबंधी पटवारी रिपोर्ट व पोर्टल पर अपलोड किया गया स्वयं का घोषणा पत्र की स्वयं हस्ताक्षरित प्रतियां सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में प्रतिक्षारत किसान वैरिफिकेशन हेतू अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 तक जमा करवा सकते है। उन्होंने कहा कि स्ट्रा चोपर के लिए 7, रिर्वसी प्लो के लिए 33 तथा रीपर बाइंडर के लिए 8 प्रतीक्षारत किसानों को लघु व सामान्य किसानों में से 70:30 के अनुपात में दस्तावेज जमा करवाने हेतू आमंत्रित किया जा रहा है। स्ट्रा-बेलर, हे-रेक, जीरो ड्रिल, शर्ब मास्टर व एसएमएस के लिए जिसमें ड्रा की आवश्यकता नहीं पड़ी, के लिए भी यदि कोई किसान दस्तावेज जमा करवाकर परमिट प्राप्त करने से चुक गया है तो वह भी 26 अक्टूबर तक अपना परमिट प्राप्त कर सकता है।