अम्बाला 24 अक्तूबर: सनातन मंच सेवा सभा की ओर से दशहरा के पावन अवसर पर आज मैलकम फॉर्मा में जरूरतमंदों को कम्बल तथा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को साइकिले वितरित की गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अम्बाला शहर नगर निगम की मेयर श्रीमती शक्ति रानी शर्मा रही। मुख्य अतिथि ने अपने कर कमलों से बच्चों को साइकिलें तथा जरूमंदों तथा बुजुर्गों को कम्बल बांटे। इस कार्यक्रम में 14 बच्चों को साइकिलें और 10 जरूरतमंदों को गर्म कंबल व बिस्तर दिए गए। इसके बाद यहां पर सभी के लिए दोपहर भोजन का भी प्रबंध रहा। गौरतलब है कि सनातन मंच सेवा सभा द्वारा समय-समय पर गरीब महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा स्कूलों में बच्चों को स्वेटर देने तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की फीस इत्यादि देने आदि जैसे पुण्य कार्य किये जाते रहते हैं। आज के इस कार्यक्रम में प्रधान दविंदर शर्मा, सचिव महेश दत्त वशिष्ठ, अशोक सोलंकी, प्रमोद शर्मा, विशाल राणा, विनोद राणा, सुमित बजाज, सुरेंद्र शर्मा, तिलक राज शर्मा, डा. जायसवाल, पूनम शर्मा, सीमा मेहता, शर्मा परिवार व वशिष्ठ परिवार के सदस्य मौजूद रहे।