गांव थाना में हुए कबड्डी कप में पाई की टीम रही विजेता, राज्य मंत्री ने गांव में नवनिर्मित ई लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

पिहोवा 24 अक्टूबर गांव थाना में युवाओं की ओर से गांव में दूसरा विशाल कबड्डी कप करवाया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि राज्य मंत्री संदीप सिंह ने हिस्सा लेकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में अपना भविष्य तलाशना चाहिए। नशा नकारात्मकता और बर्बादी की ओर धकेलता है। उनके सामने बहुत से ऐसे उदाहरण है जिन्होंने नशे की गर्त में डूबने के बावजूद भी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से इस बुराई से बाहर निकलकर अपना जीवन संवारा और समाज के लिए मिसाल बने। आयोजक मंडल की ओर से जिला पार्षद सचिन नंबरदार, दीपू, सोनू व चरण सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में 10 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। जिनमें पाई की टीम ने पहला स्थान हासिल करके 51 हजार और लुधियाना की टीम ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए 31 हजार रुपए का इनाम जीता।
बॉक्स
ई लाइब्रेरी का राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गांव में नवनिर्मित की लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गांवों में ई लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की थी। जिसके तहत थाना गांव को लाइब्रेरी मिली थी। इन पुस्तकालयों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को गांव के भीतर ही शिक्षा का माहौल मिलेगा और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। पूर्व की सरकारों में पैसे और सिफारिश से नौकरी मिलती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने मिशन मेरिट शुरू किया और योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। मिशन मेरिट के कारण प्रदेश में पढ़ाई का ऐसा वातावरण बना है। जिससे अब युवा शिक्षा को पहले से अधिक महत्व दे रहे हैं। सरकार के पास गांवों में लाइब्रेरी बनाने की इतनी अधिक मांग आ रही है, इसलिए सरकार ने बड़े गांवों लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *