जरूरतमंद गर्भवती महिला को घर से ले जाने व उसकी डिलिवरी नि:शुल्क करवाई जाएगी: संदीप गर्ग
रक्षाबंधन पर राखी बांधने आई महिलाओं को दिया नेता संदीप गर्ग ने उपहार

लाडवा 23 अक्तूबर (विजय कौशिक) लाडवा हल्के के नेता एवं प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग ने सोमवार को लाडवा अनाजमंडी में अपने कार्यालय का हवन कर शुभारंभ किया। वहीं रक्षाबंधन पर्व पर नेता संदीप गर्ग द्वारा लगभग सात हजार महिलाओं से राखी बंधवाई थी। जिसका उपहार आज नेता संदीप गर्ग ने लाडवा हल्के की गर्भवती जरूरतमंद महिलाओं को सौगात के रूप में दिया। उन्होंने एक एंबुलेंस चलाकर लाडवा हल्के की जो गर्भवती महिलाएं हैं, जिनके परिजनों के पास उनका इलाज करवाने के लिए पैसों का अभाव होता है। उनके लिए एक एंबुलेंस सेवा शुरू की गई।
नेता संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के की लोगों की जरूरत को पूरा करना उनका कर्तव्य है और वह निरंतर इस कार्य में लगे हुए भी हैं। उन्होंने कहा कि दशहरे से एक दिन पूर्व लाडवा हल्के की उन जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं के लिए न केवल एक एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गई है। बल्कि यदि किसी महिला का अस्पताल में इलाज भी करवाना पड़ा तो वह उनकी ओर से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला को आदेश हॉस्पिटल में एंबुलेंस द्वारा लेकर जाया जाएगा और उसे वापस घर भी एंबुलेंस द्वारा ही लाया जाएगा। इतना ही नहीं यदि किसी गर्भवती महिला की नॉर्मल डिलीवरी होती है तब वह भी उनकी ओर से करवाई जाएगी और यदि किसी की ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी होती है तो उसका भी वह स्वयं खर्च उठाएंगे। यह सौगात उन्होंने जो रक्षाबंधन पर्व पर लगभग सात हजार महिलाएं राखी बांधने आई है, उस उपलक्ष्य में दी है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लाडवा हल्के में पहले भी एक एंबुलेंस चलाई जा रही है। जो लाडवा हल्के के मरीजों को मात्र 500 रूपए तक में चंडीगढ़ पीजीआई या लाडवा के आसपास के क्षेत्र में किसी भी छोटे-बड़े अस्पताल में पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से अभी तक लाडवा हल्के में 40 से भी अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जा चुके हैं। वहीं इससे पूर्व उन्होंने अपने नए कार्यालय में पंडित तुलसी नंद नौटियाल द्वारा हवन यज्ञ करवाकर अपने कार्यालय का भी शुभारंभ किया। मौके पर सुनील गर्ग, अंकुर गुप्ता, डा. हरविन्द्र कौर, अश्वनी जैन, प्यारा सिंह, विकास सिंघल, सुभाष गर्ग, अरविंद सिंघल, अजय सिंघल, सुरेन्द्र गुप्ता, वैभव चावला, गोपी चंद, सरपंच सोहन लाल, घनश्याम कम्बोज, कुंवर सिंघल, सुनील गर्ग, राजेश वर्मा, सुमित गर्ग, सरपंच कुलविन्द्र, अनुज बहलोलपुर, सरपंच सतीश कुमार, सोहन डूडी, नरेन्द्र धीमान, सतपाल धीमान, पार्षद गुरमीत कौर, पार्षद स्वाति चोपड़ा, सुमित, पार्षद शेर सिंह, पार्षद रविन्द्र सिंह, अमित कुमार, इमना कटारिया, संदीप गोयल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *