पिहोवा,21 अक्टूबर ():हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पंजाबी अध्यापक की पोस्ट पर भर्ती को लेकर इस वर्ग के प्रतिनिधिमंडल की बैठक किसान रेस्ट हाउस में हुई। बैठक में जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष एवं शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डॉ. जसविंदर सिंह खैहरा ने हिस्सा लिया। संघ की ओर से डॉ. खैहरा को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम मांग पत्र भी सौंपा गया। जिला प्रधान जगदीप सिंह, प्रीतपाल सिंह, गुरनाम सिंह व नरैण सिंह आदि ने डॉ. खैहरा को बताया कि स्कूलों में लंबे समय से पंजाबी विषय अध्यापकों की भारी कमी है। बच्चे पंजाबी पढ़ना चाहते हैं। लेकिन यहां पद सृजित ना होने के कारण पंजाबी विषय के बच्चे विषय छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। डॉ. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि पंजाबी मां बोली है। युवा वर्ग इसे प्रेम करता है और आने वाली अपनी नस्लों को भी इस भाषा का ज्ञान दिलाना चाहता है। ऐसे में सरकार इस भाषा एवं उसके चाहने वालों के साथ अन्याय नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर इस मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे। जल्द ही उपमुख्यमंत्री राजस्थान दौरे से वापस लौटेंगे। जिसके बाद उनसे समय लेकर मांग रखने वाले प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात भी उनसे करवाई जाएगी। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस भाषा के साथ न्याय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *