आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा की लाडवा में जनसभा

पिछले 9 साल से खट्टर सरकार ने युवाओं को बेरोजगार रखा : अनुराग ढांडा

जेपी दलाल खुद बोल रहे हैं कि खट्टर सरकार में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो पाया : अनुराग ढांडा

गठबंधन सरकार ने जानबूझकर किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन रोके: अनुराग ढांडा

अपने दस सालों के राज में हुड्डा ने सिर्फ प्रॉपर्टी डीलिंग की : अनुराग ढांडा

धान के एक्सपोर्ट पर बैन लगाकर केंद्र सरकार ने किसानों का नुकसान किया: अनुराग ढांडा

लाडवा/कुरुक्षेत्र, 21 अक्टूबर

आम आदमी पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा शनिवार को लाडवा हल्के में पहुंचे, वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कई परिवार अन्य पार्टियों को छोड़कर अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आज लाडवा हल्का के गांव मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने इस क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया है। हमेशा चुनाव के समय यहां के लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। अब हरियाणा के लोग समझने लगे हैं। आम आदमी पार्टी ही प्रदेश में एकमात्र विकल्प है।

उन्होंने खट्टर सरकार में कृषि मंत्री जेपी दलाल पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा जेपी दलाल कहते हैं दिल्ली के उद्योग प्रदूषण करते हैं। उनकी जानकारी के लिए बता दूं दिल्ली में प्रदूषण वाले उद्योग प्रतिबंधित हैं। जबकि वे खुद बोल रहे हैं कि खट्टर सरकार में भ्रष्टाचार खत्म  नहीं हो पाया है। जब वे खुद बोल रहे हैं कि थोड़ा बहुत भ्रष्टाचार तो महाभारत और रामायण काल में भी होता था।

उन्होंने कहा दूसरी तरफ भाजपा ने परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी के चक्कर में जनता को उलझाया हुआ है। आज प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की वजह से गरीब परिवारों को राशन नहीं मिल रहा, बुजुर्गों और महिलाओं को पेंशन नहीं मिल रही। भाजपा ने जनता को दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर कर दिया है।

अनुराग ढांडा ने कहा कि केंद्र सरकार ने धान का एक्सपोर्ट बंद कर रखा है। नियम ऐसे बना दिए कि 1200 डॉलर प्रति टन के कम दाम पर एक्सपोर्ट नहीं कर सकते, इसलिए एक्सपोर्ट धान नहीं खरीद रहे। इसके कारण किसानों को इस साल प्रति क्विंटल 700 रुपए  का आर्थिक नुकसान हो रहा है। खरीद सीजन के बाद एक्सपोर्ट से बैन हटा दिया जाएगा। ये किसानों के साथ साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है। केंद्र सरकार को तुरंत चावल निर्यात खोलना चाहिए। जिससे किसानों को सही दाम मिल सकें।

उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा की जनता पुरानी पार्टियों से परेशान हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस और अब भाजपा-जजपा जनता की मेहनत का पैसा लूटने का काम कर रही है। हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि पुरानी पार्टियों के राजनेताओं ने बस अपने घर भरने का काम किया है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी एकमात्र पार्टी है जो अपने काम से जानी जाती है। 75 साल में सभी पार्टियों और राजनेताओं ने जनता का पैसा लूटने का काम किया। आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है जिसने दिल्ली और पंजाब में अपने काम के दम पर पहचान बनाई।

आज देश के युवा आम आदमी पार्टी से जुड़कर देश के बच्चों को पढ़ाने की कसम खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले साल में 35 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। वहीं 3 लाख युवाओं को प्राइवेट नौकरी दिलवाई गई है। वहीं हरियाणा का दुर्भाग्य है कि यहां युवा नौकरी के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा पूरे देश के लोग अरविंद केजरीवाल को और उनकी पार्टी को बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता राजनीति करने के लिए नहीं, राजनीति को बदलने के लिए आए हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिजली फ्री देने, स्वास्थ्य सुविधा फ्री देने, शानदार स्कूलों में शिक्षा फ्री देने, बस में महिलाओं को फ्री यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा फ्री देने और शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने का काम करती है। आजाद भारत में कोई भी पार्टी शहीदों के परिवार का सम्मान नहीं कर पाई। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शहीदों के परिवार को एक करोड़ रूपया सम्मान राशि देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *