गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज अंबाला कैंट की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से प्रायोजित तीन दिवसीय 46वें जोनल यूथ फेस्टिवल का आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को रंगारंग आगाज हुआ।महोत्सव में क्षेत्र के 20 कॉलेजों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भिन्न-भिन्न विधाओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक, सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतिभाओं को मंच पर पेश किया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अंबाला के डिप्टी कमिश्नर डॉ. शालीन का प्रबंधन कमेटी के प्रधान डॉ. गुरदेव सिंह व अन्य सदस्यों के साथ प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ शालीन ने कहा कि हरियाणा की संस्कृति को सहेजने में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान है। इसके साथ ही हरियाणा की संस्कृति, सभ्यता और परम्पराआओं को काफी समृद्ध बताते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि आज भी हमारे युवा अपनी लोक-कला व संस्कृति को बेहतरीन तरीके से सहेजे हुए हैं। सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ राजेंद्र देशवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य अपनी लोक-कला, संस्कृति और परंपराओं को सहेजने के साथ-साथ अगली पीढ़ी तक पहुंचाने से भी है। प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए यूथ फेस्टिवल को अति आवश्यक मानते हुए कहा कि सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियां विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को अधिक से अधिक ऊर्जा के साथ युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
युवा महोत्सव में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा जोर दिया गया है। इस महोत्सव में आकर्षण का मुख्य केंद्र सेल्फी प्वाइंट के साथ-साथ मंचों की साज सज्जा ने सभी का दिल जीत लिया। हरियाणा के विलुप्त होते लूर डांस ने भी इस वर्ष
सभी को थिरकने के लिए
मजबूर कर दिया। भिन्न-भिन्न महाविद्यालय से आए प्राध्यापकों एवं स्टाफ ने खाने के जायके की जमकर तारीफ की। भिन्न-भिन्न व्यंजनों का स्वाद यहां चखने को मिला। इवनिंग सेशन के मुख्य अतिथि डॉ जसवंत जैन, गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ. डी.एस. माथुर व श्री चरणजीत सेठी ने शिरकत की । मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान डॉक्टर गुरदेव सिंह जी, श्री अजय अग्रवाल व प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। युवा महोत्सव के पहले दिन कोरियोग्राफी, रिचुअल्स, लूर हरियाणवी डांस, पॉप सॉन्ग हरियाणवी, सोलो डांस (हरियाणवी), क्लासिकल डांस सोलो, ग्रुप सॉन्ग जनरल, माइम, संस्कृत ड्रामा, फोक सॉन्ग हरियाणवी (सोलो), फोक सॉन्ग जनरल, लाइट वोकल इंडियन, क्लासिकल वोकल सोलो, क्विज व फाइन आर्ट्स कैटेगरी में ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली आकर्षण का केंद्र रहे।