अम्बाला, 18 अक्तूबर
गांधी मैमोरियल नेशनल कॉलेज अम्बाला छावनी में आज जॉनल यूथ फैस्टिवल का आयोजन किया गया। यूथ फैस्टिवल का शुभारम्भ उपायुक्त डा0 शालीन ने दीपशिखा प्रज्वलित करके किया। यहां पहुंचने पर कॉलेज के प्रिंसीपल रोहित दत्त, प्रधान डा0 गुरदेव सिंह, जरनल सैक्ट्ररी अजय अग्रवाल, जसवंत जैन व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य अभिनंदन किया। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यूथ फैस्टिवल के सफलपूर्वक आयोजन व कॉलेज की गतिविधियों के लिए 25 लाख रूपये दिए। यहां बता दे कि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जॉनल यूथ फैस्टिवल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचना था लेकिन किसी कारणवश वह यहां नहीं पहुंच सके। उन्होंने संदेश के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए जीवन में आगे बढऩे के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद भी दिया।
उपायुक्त डा0 शालीन ने इस मौके पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों, अध्यापकगण व अभिभावकों को इस जॉनल यूथ फैस्टिवल की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए जो यह समय होता है वह बेहद महत्वपूर्ण होता है। नई प्रतिभाओं को सिखने के लिए कॉलेज या स्कूल मंदिर होते हैं। यहीं से विद्यार्थी जीवन में आगे बढऩे के लिए तैयार होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि वह शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल क्षेत्र या अन्य क्षेत्र में भी भाग लें, ऐसा करने से उनके कौशल का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जो विद्यार्थी यहां से परीक्षा प्राप्त कर रहे हैं वे अपने जीवन में भी नियत करें। इस कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां पर आर्टिफिशल कोर्स के साथ-साथ अन्य नये कोर्सों की भी यहां पर शुरूआत हुई है। विद्यार्थी अपने कॉलेज के समय को बड़ी सिद्दत के साथ बिताएं, यह पल कभी वापिस नहीं आते हैं। यूथ फैस्टिवल के दौरान जो प्रतिभागी यहां पर भाग ले रहे हैं उन्हें यहां पर बेहतर मंच मिला है। यहंा से वे अपनी प्रतिभा को निखारते हुए जीवन में आगे बढें़। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा जो प्रस्तुति दी जा रही थी उसकी भी भूरि-भूरि प्र्रशंसा की।
इस मौके पर कॉलेज प्रिसिंपल डॉ0 रोहित दत्त ने मुख्यअतिथि व अन्य का स्वागत करते हुए कॉलेज की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें बताया कि कॉलेज की स्थापना को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं और इस मौके पर जॉनल यूथ फैस्टिवल का आयोजन करने का मौका कॉलेज को मिला हैं, जोकि खुशी की बात हैं। उन्होनें यह भी बताया कि कॉलेज के विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य संस्कृतिक गतिविधियों व अन्य क्षेत्रों में भाग लेकर कॉलेज का नाम रोशन कर रहें हैं।
इस मौके पर यूथ फैस्टिवल के यूथ कन्विनियर डॉ0 राजेन्द्र देशवाल ने मुख्यअतिथि व अन्य का स्वागत करते हुए बताया कि यहां पर तीन दिवसीय जॉनल यूथ फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं तथा इस महोत्सव में 20 कॉलेजों के विद्यार्थी भाग लेते हुए 42 विदाओं में अपना प्रदर्शन करेगें। हरियाणा की संस्कृति इस समारोह में देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के समापन अवसर पर हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करके विद्यार्थियों को अपना शुभ संदेश भी देगें। जॉनल यूथ फैस्टिवल के शुभारम्भ के अवसर पर प्रतिभागियों ने कोरियोग्राफी के साथ-साथ संस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसका सभी ने आनन्द उठाते हुए समय-समय पर तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया।
इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ0 रोहित दत्त, कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष डॉ0 गुरदेव सिंह, मैनेजिंग कमेटी के जनरल सैक्रट्ररी अजय अग्रवाल, जीएमएन कॉलेज के पदाधिकारी जसवंत जैन, आलोक गुप्ता, पीएस भाल्या, डीएस माथूर के साथ-साथ अन्य स्टॉफ व प्रतिभागी शामिल रहें।