सांसद नायब सिंह सैनी ने गांव डींग, कालीरोणों व बड़ाचपुर में 5-5 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा, गांव डींग में सांसद नायब सिंह सैनी व पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने सैनी चौपाल का किया शिलान्यास, 10 लाख रुपए का बजट होगा खर्च, सांसद ने लाडवा हल्का में जनसंवाद के दौरान सैकड़ों लोगों की सुनी समस्याएं
लाडवा 17 अक्टूबर सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने योजनाओं का सौ फीसदी लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है। इस सरकार ने भ्रष्टाचार को समाप्त किया है और आमजन को पारदर्शी प्रणालियों का सीधा फायदा पहुंचाया है। इतना ही नहीं सरकार लोगों के द्वार पर जाकर जनसंवाद जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। इस जनसंवाद कार्यक्रम का लोगों को सीधा फायदा मिल रहा है और लोग सीधे सरकार के समक्ष अपनी बात रख रहे है।
सांसद नायब सिंह सैनी मंगलवार को गांव डींग, कालीरोणों, बड़ाचपुर सहित अन्य गांवों में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने गांव डींग में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सैनी चौपाल का शिलान्यास किया। इस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद ने गांव डींग, कालीरोणों, बड़ाचपुर में विकास कार्यों के लिए 5-5 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा भी की है। इन कार्यक्रमों में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकारों ने सरकार की उपलब्धियों, नीतियों और योजनाओं को गीतों के माध्यम से लोगों के समक्ष रखा।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम की एक अनोखी पहल की है। इस जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को आयुष्मान कार्ड, चिरायु योजना, उज्जवला योजना सहित सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि वंचित योग्य प्रार्थी इन योजनाओं का इस जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से फायदा उठा सके। इस सरकार ने योजनाओं का सौ फीसदी लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन प्रणाली को अपनाया। इस से योजना का लाभ सीधा लाभार्थी को मिल रहा है। इससे पहली सरकारों ने स्वयं स्वीकार किया कि सरकार की योजना का 1 रुपए में 15 पैसे ही लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता है। इस सरकार ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया है और धरातल पर योजनाओं को लागू करके एक अनोखा कार्य किया है।
सांसद ने कहा कि सरकार ने कुरुक्षेत्र में 2619 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है। गांव डींग में 23 सितंबर तक 374 बीपीएल कार्ड आटोमैटिक प्रणाली से बने, 334 लोगों की पेंशन बनी और 943 आयुष्मान व चिरायु कार्ड बने। इन कार्डों से गांव के लोगों को इलाज के लिए 14 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई। गांव कालीरोणों में 117 बीपीएल कार्ड बने, 158 लोगों की पेंशन बनी, 19 लोगों के आयुष्मान कार्ड व 303 लोगों के चिरायु कार्ड बने। इस योजना से गांव के लोगों को इलाज के लिए सरकार ने 10 लाख 23 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है। इस प्रकार सरकार ने पोर्टल के माध्यम से आमजन को राहत देने का काम किया है, जबकि विपक्षी दल पोर्टल को समाप्त करने की बात कर रहे है। इससे स्पष्ट होता है कि विपक्ष गरीबों का हक छीनने के पक्ष में है।
पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम सरकार की एक अनोखी और अनूठी पहल है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की समस्याएं सुनकर उनका समाधान सहजता से किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल बधाई के पात्र है और लोग जनसंवाद कार्यक्रमों की सराहना कर रहे है। इस सरकार ने लाडवा हल्के के हर गांव और शहर में विकास कार्य करवाएं है। यह विकास का कारवां भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, एसडीएम नसीब कुमार, ब्लॉक समिति के वाईस चेयरमैन अमन शर्मा, मंडल अध्यक्ष जस्सी, युवा मंडल अध्यक्ष उत्सव शर्मा, सरपंच नेहा, सरपंच राजीव कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।