लाडवा, 15 अक्टूबर (विजय कौशिक) शहर की सामजिक संस्था श्री अग्रवाल सभा ने महिला इकाई व युवा इकाई के साथ मिलकर अट्ठारह कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया। समारोह के कार्यक्रम संयोजक सुनील गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि सभा की तरफ से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर प्रातःकालीन सत्र में 18 विभिन्न प्रकार की आकृतियों के यज्ञ कुंड में 18 दंपत्ति यजमानों के साथ अट्ठारह कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। उन्होंने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों के प्रतीक ये 18 कुंडीय महायज्ञ कुलदेवी महालक्ष्मी जी की पूजा हेतु किये गए। जिससे सम्पूर्ण समाज के घर में स्थायी रूप से महालक्ष्मी जी का वास हो और शहर में सुख शांति बनी रहे। हवन में मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी विजेंदर गोयल शामिल हुए व 18 यजमानों के रूप में विनोद गर्ग, राकेश गर्ग बबली, मुकेश गर्ग, विनय गर्ग, विपिन चंद्रपाल, अंकित गर्ग, अंशुल अग्रवाल, डॉ अमृत गर्ग, नरेंद्र सिंघल, राकेश गोयल, दीपक सिंघल, वरुण कंसल, प्रमोद बिंदल, सुभाष सिंघल, सुभाष बंसल, विशाल मित्तल, पवन गर्ग, योधराज बंसल, दीपक बंसल, नितिन गोयल, अरविंद गोयल शामिल हुए। महायज्ञ के पश्चात महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने शिरकत की व महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने जो समाजवाद का सिद्धांत दिया था, पूरा समाज आज भी उसी सिद्धांत पर चलते हुए सामजिक कार्यों में सबसे आगे खड़ा है और हर जरूरतमंद की जरूरत में अपना योगदान देने के लिए खड़ा है। सभा की तरफ से मुख्यातिथि व महायज्ञ के सभी दंपत्ति यजमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दुर्गेश गोयल, विकास सिंघल, सुनील गर्ग, नीरज गोयल, अंजू गोयल, रोशन लाल गोयल, राहुल सिंगला, रजत बंसल, संदीप गर्ग, नवीन गर्ग, अरविंद सिंघल, शालू बंसल, शगुन सिंघल, रोहित गर्ग, संजय सिंघल, सुरेंदर गर्ग, अमित सिंघल, अंकुर गुप्ता, नरेश बंसल, मयंक बंसल, नीला गर्ग, वीना बंसल, निर्मल गर्ग सहित तीनो संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य व समाज के लोग उपस्थित थे।