7 सितंबर को हिनोरी चौक के पास शराब के ठेके पर किए थे कई हवाई फायर।
लाडवा 4 अक्तूबर (विजय कौशिक ) : पुलिस ने ठेके पर हवाई फायर करने व अवैध असला रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अपराध अन्वेषण शाखा-एक की टीम ने शराब के ठेके पर हवाई फायर करने व अवैध असला रखने के आरोप में विशाल उर्फ गंजा पुत्र गुरनाम सिंह वासी बकाली थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 07 सितम्बर 2023 को शुभम पुत्र तिलक राज वासी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह हिनौरी चौंक के पास शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है। 07 सितम्बर 2023 को करीब 08-45 बजे रात के समय शुभम, विशाल, अमन, अमन महन्त के साथ ठेका पर काम कर रहा था। उसी समय एक मोटरसाईकिल पर नामपता नामालूम तीन युवक अपने मुंह पर कपडे से ढककर हिनौरी चौंकी की तरफ से आए और ठेका के सामने हवाई फायर करके मौका से फरार हो गए। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार को सौंपी गई। उसके पश्चात मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-एक को दी गई।13 अक्तूबर 2023 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-एक निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, सतीश कुमार, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र, हवलदार शक्ति व बलविन्द्र की टीम ने शराब के ठेके पर हवाई फायर करने व अवैध असला रखने के आरोपी विशाल उर्फ गंजा पुत्र गुरनाम सिंह वासी बकाली थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को काबू करके मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।