नहीं मिला बाढ़ से खराब हुई फसल का मुआवजा, सरकार करे अपना वायदा पूरा : कृष्ण लालर।
लाडवा 6 अक्टूबर (विजय कौशिक) : अन्नदाता किसान यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक बाबैन रोड पर अपने निजी कार्यालय में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण लालर ने की। मीटिंग में हरियाणा मे अन्नदाता किसान यूनियन के संगठन को पहले से ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया गया । जिसमें राजकुमार धनोरा को कुरुक्षेत्र का प्रधान नियुक्त किया गया और संगठन को ज्यादा मजबूती से काम करने के बारे में बातचीत की गई । इस मीटिंग में किसानों की समस्याओं के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। सबसे प्रमुख समस्या गन्ने के रेट की है जिसको यूनियन पहले भी सरकार से गन्ने रेट को 367 रुपए से बढ़कर 450 रुपए प्रति किवंटल करने के बारे में कहा गया। ताकि किसानों की गन्ने की उत्पादन लागत पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि गन्ने के रेट न बढ़ाने पर किसानों ने गन्ने की फसल को उगाना ही कम कर दिया। किसानों की जो धान की फसल खराब हो गई है उस फसल का सरकार जल्दी से जल्दी मुआवजा दे। सरकार के वादे अनुसार किसानों को 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने का वादा किया गया था जो सरकार ने अभी तक नहीं किया। मुआवजे की मांग को अन्नदाता किसान यूनियन के संगठन ने पहले भी 15 हजार रुपए से बढ़ा कर 40 हजार रुपए प्रति एकड़ करने की मांग की थी। लेकिन सरकार मुआवजा बढ़ा कर देने की बजाय जो मुआवजा सरकार ने निर्धारित किया था वह भी अभी तक किसानों को नहीं दिया गया है। जिससे किसानों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने किसी भी वायदे पर खरी नहीं उतर रही है । इस मीटिंग में प्रदेश युवा अध्यक्ष कृष्ण लालर, राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह टाटकी, प्रदेश संगठन मंत्री पृथ्वी सिंह, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गुरजीत सिंह, किसान कुलदीप सिंह व अन्य किसान नेता मौजूद रहे।