पिहोवा 5 अक्टूबर राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि नगर पालिका संबंधित सभी वार्डों कालोनियों में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है। इसके लिए पिछले तीन वर्षों में लगभग आठ ट्यूबवेल नगर पालिका क्षेत्र में लगाए जा चुके हैं। जिन वार्डों में अभी भी पीने के पानी की सप्लाई दुरुस्त नहीं है। उनके लिए भी जल्द काम शुरू होगा। राज्य मंत्री संदीप सिंह फोर मरला कॉलोनी में लगे नए ट्यूबवेल के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के साथ-साथ गलियां, सीवरेज और पानी निकासी की समस्या को दूर करना भी प्राथमिकता है। इसके लिए लगभग 27 करोड रुपए का स्ट्रांग वाटर प्रोजेक्ट तैयार करने का प्रपोजल नगर पालिका ने तैयार किया है। इससे शहर को जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। इससे पूर्व राज्य मंत्री ने गांव अधोया, मोहनपुर और नया दीवाना में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि इन गांवों की आबादी में पट्टेदार किसानों की संख्या अधिक है। जिनकी मेहनत की बदौलत यह जमीन आबाद हुई है। ऐसे किसानों को जमीनों का मालिकाना हक देने के लिए जल्द ही सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में नया कानून लाने जा रही है। इस मौके पर उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात भी की। कार्यक्रम में नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, पार्षद रविकांत कौशिक, गगन टांक, गौरव आहूजा, गुरप्रीत कंबोज, साधू सिंह, अजय कोरियोग्राफर, सोनू वर्मा, बलदेव चावला, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विनोद सहित कई लोग मौजूद रहे।