जेपी मेहला बने सरपंच एसोसिएशन के प्रधान, गुरमेहर विर्क को मिली उप प्रधानी, राज्य मंत्री ने किया नई कार्यकारिणी का अभिनंदन
पिहोवा 5 अक्टूबर ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। जिसमें जेपी मेहला को लगातार दूसरी बार प्रधान चुना गया। उनके साथ छज्जूपुर के सरपंच गुरमेहर विर्क को उप प्रधान, राजीव कश्यप सरस्वती खेड़ा को कैशियर एवं धनीरामपुरा के सरपंच विकल चौबे को मीडिया प्रभारी चुना गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने नई कार्यकारिणी का अभिनंदन करते हुए कहा कि गांव के विकास की असली दूरी सरपंच है। सरपंचों में यदि आपस में एकजुटता होगी। तभी वे अपने अपने गांवों की आवाज को मजबूती के साथ उठाकर सरकार के समक्ष रख सकेंगे। साथ ही एक दूसरे के साथ विचार विमर्श भी साझा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के दरवाजे ग्रामीण विकास के लिए हर समय खुले हैं। कोई भी सरपंच उनसे मिलकर अपने गांव की समस्या रख सकता है। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, सैयाना सैयदां से बलजीत सिंह गैटी,अमरजीत औलख मांगना, रमेश ककराला, सुखबीर कलसा, नरेंद्र सुरमी, संदीप मोर स्योंसर, रविंद्र काजल मलिकपुर, डॉ. अवनीत वड़ैच, प्रवीण असमानपुर, रामलाल अरनैचा, रामकुमार अरुणाय,साधू सिंह कराह साहब सहित दर्जनों सरपंच मौजूद रहे।