कड़ी मेहनत और लग्न से ही जीवन में मिलती है सफलता:शांतनु

कुरुक्षेत्र 4 अक्टूबर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने ट्रेडमिल में एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने वाले पिहोवा के व्यवसायी दीपक गर्ग को रिकॉर्ड बनाने पर अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य में ओर अधिक रिकार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त शांतनु शर्मा बुधवार को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में दीपक गर्ग और उनकी पत्नी नेहा गर्ग से बातचीत कर रहे थे।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि इस फील्ड में दीपक ओर बेहतर करेगा ऐसा उन्हें विश्वास है, कड़ी मेहनत और लग्न से ही जीवन में सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पिछले साल दीपक गर्ग का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज हो चुका है, उन्होंने ट्रेडमिल दौड़ में बिना रुके लगातार 1 घंटा 40 मिनट लगातार दौड़ लगाकर 15 किलोमीटर की दूरी तय की है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले इन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के लिए पटियाला की नेशनल स्पोर्ट्स अकादमी में अपनी प्रतिभा आयोजकों के सामने दिखाई थी और एशिया अवार्ड के लिए दिल्ली में प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने दीपक गर्ग को मिले एशिया अवार्ड मेडल को पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया तथा भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी। ट्रेडमिल दौड़ में एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाने वाले पिहोवा के व्यवसायी दीपक गर्ग ने कहा कि इस अवार्ड के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है, उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार को दिया। एशिया रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए करीब 12 साल लगातार ट्रेडमिल पर अभ्यास किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने खान-पान पर भी पूरा ध्यान दिया। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस फील्ड में और बेहतर करेंगे तथा उनका अगला लक्ष्य है कि वह इस फील्ड में वल्र्ड रिकॉर्ड भी हासिल करे। इस मौके पर डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह और एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने भी दीपक गर्ग को अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *