जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने करीब ट्रांसफार्मर चोरी के 100 मामलों में शामिल छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने ट्रांसफार्मर चोरी करने के आरोप में संजीव कुमार उर्फ सन्जू पुत्र बीर सिंह वासी खङक मंगौली जिला पंचकूला, सुलेमान पुत्र गुलफान वासी आदमपुर जिला अलमोङा हाल झुग्गी छतबीङ जिला एसएएस नगर मोहाली, सन्दीप उर्फ सोनू पुत्र रमेश कुमार वासी गगसीना जिला करनाल हाल माजरी चौंक पंचकूला, नाजीम पुत्र ईकराम वासी आदमपुर जिला अलमोङा यूपी हाल नाभा साहिब गुरुद्वारा मोहली पंजाब, मोबिन पुत्र जमीर वासी अगवानपुर थाना सिविल लाईन मुरादाबाद यूपी हाल गांव जलपुर जिला मोहाली पंजाब, उत्तम चन्द पुत्र कुलदीप कुमार वासी कुराङी मोहल्ला कालका जिला पंचकूला को गिरफ्तार करने तथा उनसे 70 लाख रूपये कीमत का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुखजीत सिंह पुत्र धन्ना राम वासी मेघा माजरा ने एसडीओ बिजली विभाग अजराना कलां के कार्यालय में शिकायत दी थी कि दिनांक 02/03 सितम्बर 2023 की रात्रि को धन्ना राम पुत्र छज्जू राम वासी मेघा माजरा के खेतों से 20 केवी ट्रांसफार्मर का सामान चोरी हो गया है तथा जनक देव पुत्र रघुवर दयाल वासी मेघा माजरा के खेतों से 16 केवी ट्रांसफार्मर का सामान चोरी गया है। जिनकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार को सौंपी गई। बाद में मामले की जाँच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।
जाँच के दौरान अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रिशीपाल, सहायक उप निरीक्षक रंधीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हवलदार ललित, लखन, कुलदीप, गुरबक्श व मैनपाल की टीम ने ट्रांसफार्मर चोरी के आरोप में संजीव कुमार उर्फ सन्जू पुत्र बीर सिंह वासी खङक मंगौली जिला पंचकूला, सुलेमान पुत्र गुलफान वासी आदमपुर जिला अलमोङा हाल झुग्गी छतबीङ जिला एसएएस नगर मोहाली, सन्दीप उर्फ सोनू पुत्र रमेश कुमार वासी गगसीना जिला करनाल हाल माजरी चौंक पंचकूला, नाजीम पुत्र ईकराम वासी आदमपुर जिला अलमोङा यूपी हाल नाभा साहिब गुरुद्वारा मोहली पंजाब, मोबिन पुत्र जमीर वासी अगवानपुर थाना सिविल लाईन मुरादाबाद यूपी हाल गांव जलपुर जिला मोहाली पंजाब, उत्तम चन्द पुत्र कुलदीप कुमार वासी कुराङी मोहल्ला कालका जिला पंचकूला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से चोरी किया गया करीब 70 लाख रूपये का सामान जिसमे 600 किलोग्राम तम्बा तार, लोहा पत्ती तथा वारदात में प्रयोग की गई दो गाडियां स्कोर्पियो व स्विफ्ट तथा काफी संख्या में चोरी करने का सामान चाबी, पाने, पलास आदि बरामद किये गए। जाँच जारी है ।
शाम के समय रैकी करते और रात करते थे चोरी: प्रतीक
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि रिमाण्ड के दौरान आरोपियों ने जिला कुरूक्षेत्र से थाना झांसा, शाहबाद, सदर थानेसर, केयूके, पेहवा, ईस्माइलाबाद के एरिया मे ट्रासफार्मरों की सैंकड़ो चोरियो को कबूल किया है । निरीक्षक ने बताया कि आरोपी शाम के समय रैकी करते थे और रात के समय बस द्धारा व प्राईवेट गाडी में आते थे और शाम के समय रैकी की गई जगह से ट्रासफार्मरो से तार तांबा चोरी करके ले जाते थे । आरोपियों ने जिला कुरूक्षेत्र से ट्रासफार्मरों चोरी की करीब सैंकड़ो वारदातों को कबूल किया और ट्रासफार्मरों से चोरी करते समय प्रयोग किए किये गये औजार काफी मात्रा में चाबी, पाने, पलास, व अन्य औजार तथा ट्रांसफार्मरो से चोरी किया हुआ तार तांबा व लोहा पत्ती जिनकी कीमत लाखो मे है तथा वारदात मे प्रयोग दो गाड़ीयां बरामद की गई । जो आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है ।