कुरुक्षेत्र, 3 अक्तूबर। जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जनता के अलावा अपने विरोधियों पर भी गहरी छाप छोड़ी है। गत दिवस जींद में आयोजित चौ. बीरेंद्र सिंह रैली में सिर्फ दुष्यंत चौटाला को ही टारगेट किया गया। चौ. बीरेंद्र सिंह का भाषण सुनकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 35 साल का युवा 55 साल की राजनीति पर भारी पड़ रहा है। आज विरोधी दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता से घबरा गए हैं। जिस प्रकार से छोटी सी उम्र में दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश को विकास की नई राह पर खड़ा किया है। इससे विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है।
डा. खैहरा ने कहा कि प्रदेश में इस सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं, इतने काम पहले कभी नही हुए। ग्रामीण क्षेत्रों में सेक्टर बनाने व युवाओं को प्राईवेट कंपनियों में आरक्षण देने जैसे कार्य शायद ही पहले किसी ने सोचे भी होंगें लेकिन दुष्यंत चौटाला की युवा सोच ने ये कार्य भी कर दिखाए हैं। उन्होने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग तरक्की की राह पर चल रहा है। युवा समेत हर वर्ग के मनों में दुष्यंत चौटाला के प्रति प्रेम उमड़ रहा है। तभी पिछले दिनों में ताऊ देवीलाल जयंती पर राजस्थान के सीकर में अथाह प्रेम राजस्थान की जनता ने भी दिखाया है। खैहरा ने कहा कि प्रदेश आज तरक्की की राह पर चल रहा है। हर व्यक्ति के लिए इस सरकार में सोचा जा रहा है। युवाओं को बिना किसी सिफारिश के नौकरियां मिल रही हैं। ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि आने वाला समय जजपा पार्टी का है।