-समाज में विशेष योगदान देने वालों को समय-समय पर किया जाता है सम्मानित
गुरुग्राम। गुडग़ांव विकास मंच (पंजी.) की ओर से दक्षिण हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हस्तियों को सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया। ओल्ड ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स स्थित ग्रेसियस इन होटल में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. डीपी गोयल ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोगों के बीच आकर अच्छा लगा। समाज में हम सबका योगदान अच्छा हो, इसके सदा प्रयास होने चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य महत्वपूर्ण विषय हैं। आचार्य गौरी शंकर गौतम ने कहा कि शिक्षक भविष्य का निर्माता होता है। भविष्य निर्माण में उनकी भूमिका को कभी नकारा नहीं जा सकता। जिला बार एसो. के पूर्व सचिव कमलजीत कटारिया ने कहा कि गुडग़ांव विकास मंच समाज में सेवा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। सभी संस्थाएं समाज के लोगों को सम्मान देकर हौंसला बढ़ाएं। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व आईआरएस कल्याण सिंह शर्मा ने कहा कि समाज को सही दिशा दिखाने के लिए प्रबुद्ध लोगों का आगे आना बहुत जरूरी है। हम सब जिस समाज में रह रहे हैं, उस समय के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलें। समाजसेवा शब्दों में नहीं, आचरण में भी होनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार त्यागी, बॉक्सिंग चेयरमैन ललित कटारिया, समाजसेवी ललित पाराशर, अनिल वशिष्ठ, प्रशांत शर्मा, मनीष कौशिक, सोनू कौशिक, परिणिता क्लब की अध्यक्ष हरशरण मथारू ने भी इस समारोह की सफलता पर आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
इन्हें दिया गया सरस्वती व बेस्ट प्रधानाचार्य अवार्ड
कार्यक्रम में सरस्वती सम्मान व बेस्ट प्रधानाचार्य अवार्ड से 16 प्रधानाचार्य नैंसी शर्मा, मनीषा खन्ना, कीर्ति मदान, समिता यादव, डॉ. संदीप यादव, डॉ. श्याम राघव, राज चौहान, नलिनी अस्थाना, पवन कुमार, मोनिका पोपली, शिवरतन वशिष्ठ, कल्पना कश्यप, मंजू जांगिड़, मंजू देशवाल, गगनदीप सिंह चौहान, नरेंद्र शर्मा आदि को सम्मानित किया। बेस्ट टीचर व सरस्वती अवार्ड डॉ. सोना यादव, डॉ. कोमल यादव, अभिषेक द्विवेदी, अमित भारद्वाज, रूना चटर्जी, पूनम मलिक, योगेश्वर दुबे, सुनील पंडित, मुकेश शास्त्री, रेखा यादव, विकास स्वामी, दिशा कक्कड़, वंदना जोली, हरिओम भारद्वाज, मीनू दुहारिया, मोनिका राव, डॉ. योगेश शर्मा, ऑलिव फर्नांडिस, राजकुमार कादीपुर, गार्गी भारद्वाज, रत्ना जैन, रितु कटारिया, मिथिलेश शर्मा, निधि चौहान, दिनेश द्विवेदी, वीरेंद्र कुमार, संगीता तरवानी को सम्मानित किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष रूप से नर्सिंग ऑफिसर पूनम सहराय, नर्सिंग ऑफिसर प्रियंका अरोड़ा के अलावा सोनाली बत्रा, भारती जैन, दीपक कटारिया एडवोकेट, अभिषेक ठाकुर, एकता यादव, महेंद्र यादव, दिनेश कश्यप को सम्मानित किया गया।
हर साल किया जाता है सम्मान समारोह: अजय शर्मा
संस्था के प्रमुख अजय शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) गुडग़ांव विकास मंच के सौजन्य से किया जाता है। जिसमें सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के बेस्ट टीचर, बेस्ट प्रधानाचार्य को मंच पर बुलाकर उनके सामाजिक कार्यों के लिए, अच्छे रिजल्ट के लिए सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा समाज में सक्रियता और सकारात्मक रूप से काम करने वालों को सम्मान दिया जाता है। इस अवसर पर अर्चना शर्मा, सौरभ अस्थाना, जितिन यादव, सोनू तायल समेत कई लोग मौजूद रहे।