टीम इंडिया को एशिया कप-2023 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया। बांग्लादेशी टीम ने इस टूर्नामेंट में भारत पर 2012 के बाद जीत हासिल की है।
यह भारत की टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में पहली हार है, हालांकि इस मैच की हार-जीत से टूर्नामेंट पर फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि भारतीय टीम पहले ही फाइनल में एंट्री कर चुकी है। अब 17 सितंबर को टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका से होगा।
भारत-बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था। भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई। आगे पढ़िए मैच का रोमांच, हार के कारण, एनालिसिस और रिपोर्ट…
मुस्ताफिजुर ने 49वें ओवर में शार्दूल-अक्षर को पवेलियन भेजा
आखिरी 18 बॉल में भारतीय टीम को 31 रनों की जरूरत थी। अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर खेल रहे थे। दोनों ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। एक समय टीम को 12 बॉल पर 17 रन चाहिए थे। ऐसे में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने मुश्तफिजुर रहमान को बॉल थमा दी। रहमान ने 49वें ओवर की पहली बॉल पर शार्दूल ठाकुर और चौथी बॉल पर अक्षर पटेल का विकेट लेकर मैच का रुख वापस बांग्लादेश की ओर कर दिया।
टीम इंडिया की हार के कारण…
- बड़े खिलाड़ी नहीं उतरे भारतीय टीम ने पहले ही फाइनल में एंट्री कर ली थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का फैसला लिया और टीम में 5 बदलाव किए गए। विराट, हार्दिक, बुमराह, सिराज और कुलदीप जैसे बड़े प्लेयर्स को आराम दिया गया, जबकि तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दूल को मौका मिला।
- शाकिब-तौहीद की पार्टनरशिप नहीं तोड़ सके 59 रन पर चार विकेट हासिल करने के बाद भारतीय गेंदबाज बीच के ओवर्स में कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदॉय की पार्टनरशिप नहीं तोड़ सके। दोनों ने शतकीय साझेदारी की, जिसने बांग्लादेशी बैटर्स से दबाव हटाया और टीम ने 265 रन का स्कोर खड़ा किया।
- अकेले पड़ गए गिल टारगेट चेज करते हुए शुभमन गिल ने 121 रन की शतकीय पारी खेली। वे एक छोर पर टिके रहे, जबकि दूसरी ओर से थोड़ी-थोड़ी देर में विकेट गिरते रहे।
- मुस्ताफिजुर का 49वां ओवर 49वां ओवर लेकर आए मुश्तफिजुर रहमान ने भारत से जीत छीन ली। उन्होंने शार्दूल ठाकुर और अक्षर पटेल को आउट कर भारतीय टीम को मुकाबले से बाहर कर दिया।
एनालिसिस: मैच फिनिश नहीं कर सके गिल, टीम ने लगातार विकेट गंवाए
मुकाबले में भारतीय बैटर्स बांग्लादेशी स्पिनर्स के सामने जूझते दिखे। हमारे बैटर्स को लेफ्ट आर्म पेसर मुस्ताफिजुर रहमान ने भी परेशान किया।
रोहित का कोलंबो की पिच पर टॉस जीतकर फील्डिंग लेने का फैसला सही रहा और हमारे गेंदबाजों ने 59 रन पर विपक्षियों के चार विकेट भी गिरा दिए, लेकिन बीच के ओवर्स में विकेट नहीं आए। यहां शाकिब-तौहीन ने शतकीय साझेदारी कर डाली। 8वें विकेट के लिए नसुम अहमद और मेहदी हसन ने भी 45 रन जोड़ लिए। बाद में यही रन भारी पड़े।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में हमारे स्पिनर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। तीनों स्पिनर्स ने 5+ की इकोनॉमी से रन खर्च किए। अक्षर-जडेजा को एक-एक विकेट ही मिला। देखिए भारत-बांग्लादेश का स्कोरकार्ड
मैच रिपोर्ट…
भारतीय पारी…
गिल ने जमाया पांचवां शतक
ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की 5वीं सेंचुरी बनाई। उन्होंने एशिया कप में पहला शतक पूरा किया। यह गिल की इस टूर्नामेंट की चौथी सेंचुरी है। गिल ने 133 बॉल पर 90.97 के स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए।