पंचकूला पुलिस गैंगस्टर भूपी राणा को पंजाब के नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। उसे आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। की मांग करेगी। पुलिस ने 12 सितंबर को उसके एक गुर्गे को काबू किया था। उससे पूछताछ के दौरान गैंगस्टर भूपी राणा का नाम सामने आया था।
विक्रांत करता था भूपी राणा के लिए काम
पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 12 सितंबर को विक्रांत और चिंटू को 7 अवैध पिस्तौल और 72 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। वह पंचकूला के बरवाला का रहने वाला है। वह चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला इलाके में भूपी राणा गैंग के लोगों को हथियारों की सप्लाई देने जा रहा था। तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया था।
हम लगातार इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…