भारतीय टीम रविवार को उस इंतजार को खत्म कर सकती है जो उसके फैंस पिछले पांच साल से कर रहे हैं। क्रिकेट के किसी मेजर टूर्नामेंट में खिताबी जीत का इंतजार। इस दिन 16वें एशिया कप के फाइनल में भारत का सामना कोलंबो में श्रीलंका से होना है। भारतीय टीम आखिरी बार 2018 में किसी मेजर ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब हुई थी। तब हमारी टीम ने UAE में खेले गए 14वें एशिया कप में खिताब जीता था।
इसके बाद से भारत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 5 और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के 1 इवेंट में हिस्सा ले चुका है और इनमें से एक में भी हमारी टीम चैंपियन नहीं बन सकी। ICC और ACC के मेगा इवेंट ही क्रिकेट के मेजर टूर्नामेंट कहलाते हैं।
भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर आखिरी बार ICC इवेंट जीता था। वहीं, 2018 में एशिया कप के तौर पर आखिरी ACC इवेंट अपने नाम किया था।
इस स्टोरी में हम जानेंगे कि 2013 के बाद से टीम इंडिया ने ICC और ACC के अलग-अलग टूर्नामेंटों में कैसा परफॉर्म किया है।
10 साल में 13 टूर्नामेंट खेले, 2 बार एशिया कप ही जीत सके
टीम इंडिया ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ICC की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। तब से टीम इंडिया ने ICC और ACC के कुल 13 टूर्नामेंट खेल लिए, लेकिन सफलता 2 बार एशिया कप में ही मिल सकी। भारत ने 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था।
4 टी-20 वर्ल्ड कप खेले, 3 बार नॉकआउट में हारे
2014 में बांग्लादेश में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची। 2016 में अपनी मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट में भारत का सफर सेमीफाइनल में थम गया। 2021 में UAE में टी-20 वर्ल्ड कप हुआ। तब हम नॉकआउट में भी नहीं पहुंच पाए। 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने इस इवेंट को होस्ट किया। इसमें हम सेमीफाइनल में हार गए।
2015 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया। इसमें भारत सेमीफाइनल में हार गया। 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला गया। इस बार भी हमें सेमीफाइनल में शिकस्त मिली।