कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की नैक ग्रेडेशन का मूल्यांकन करने के लिए बुधवार को नैक पीयर टीम के 7 सदस्य कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहुंचे। टीम के चेयरमैन गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के कुलपति प्रो. महेश वर्मा हैं।वहीं, उनके साथ द्रवडियन यूनिवर्सिटी कुप्पम चित्तूर आंध्र प्रदेश के प्रो. लोकनाथ वेल्लूरु कोऑर्डिनेटर, सदस्य बेंगलुरू से प्रो. श्रीनिवास एस बल्ली, छत्तीसगढ़ से प्रो. स्वर्णलता, मिजोरम से प्रो. सरनगधर बरल, अहमदाबाद से प्रो. पी लक्ष्मी और लखनऊ से प्रो. मोहम्मद हरीश सिद्धीकी भी पहुंचे। केयू में पहुंचने पर सबसे पहले कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने अधिकारियों के साथ नैक पीयर टीम का स्वागत किया। इसके बाद नैक पीयर टीम के सामने केयू कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कुलपति कार्यालय के कमेटी रूम में अपनी डेढ़ घंटे की पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी जिसमें उन्होंने नैक के सभी मापदंडों का हवाला देते हुए यूनिवर्सिटी के इन क्षेत्रों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी के विजन को भी सदस्यों के सामने रखा।

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी देशभर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को स्नातक स्तर पर लागू करने में अग्रणी रही है। 2022 में यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पहले कैंपस में लागू किया और इस साल अपने सभी संबंधित कॉलेजों में लागू किया है। नैक पीयर टीम ने विभागों का दौरा कर ली व्यवस्थाओं की जानकारी नैक पीयर टीम के सदस्यों ने बुधवार को दोपहर बाद आयन बीम सेंटर, बायोटेक्नोलॉजी, कॉमर्स, अंग्रेजी, मैनेजमेंट, पर्यावरण अध्ययन संस्थान और जूलोजी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान इन विभागों के अध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों का ब्यौरा टीम सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया। शाम के समय टीम हॉस्टल की व्यवस्था देखने के लिए गर्ल्स हॉस्टल में पहुंची। हॉस्टल में पहुंचकर टीम ने छात्राओं के रहने और अन्य व्यवस्था को देखा। इसके बाद टीम ने केयू स्थित धरोहर हरियाणा संग्रहालय का भी अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *