एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD के ब्याज में 0.50% की कटौती की है। ये कटौती कुछ पीरियड की FD पर की गई है। बैंक अब अपने ग्राहकों को 3% से लेकर 7.10% का ब्याज ऑफर कर रहा है। एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की पर ये ब्याज दे रहा है। 1 साल के लिए FD कराने पर 6.70% सालाना ब्याज मिलेगा।

एक्सिस बैंक में FD की नई ब्याज दरें

अवधि ब्याज दर
7 से 29 दिन 3.00%
30 से 45 दिन 3.50%
46 से 60 दिन 4.25%
61 दिन से 3 महीने 4.50%
3 महीने से 6 महीने 4.75%
6 महीने से 9 महीने 5.75%
9 महीने से 1 साल से कम 6.00%
1 साल से 15 महीने से कम 6.70%
15 महीने से 5 साल से कम 7.10%
5 साल से 10 साल 7.00%

इस महीने खत्म हो रही SBI ‘वी केयर डिपॉजिट’ स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ‘वी केयर डिपॉजिट’ (We care Deposit) स्कीम इस महीने यानी 30 सितंबर को खत्म हो रही है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।

क्या है ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम?
SBI की इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। यह स्कीम सिर्फ 30 सितंबर 2023 तक लागू रहेगी। तय अवधि में इस स्कीम में निवेश करने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा।

सीनियर सिटीजन के लिए टर्म डिपॉजिट पर ब्याज
सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है। वहीं ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर 1% ब्याज मिलेगा। हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *