अंटी जी, आपका थैला बाइक के टायर से लग रहा है। जैसे ही पति-पत्नी ने बाइक संभाली तो एकदम बाइक सवार बदमाश कानों से सोने की बालिया झपट कर ले गए। दंपती बाइक पर रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहे थे। घटना अंबाला जिले में पंजोखरा थाना के अंतर्गत नारायणगढ़ रोड की है। पुलिस ने स्नैचिंग का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव पंजोखरा साहिब निवासी मेहर सिंह ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है। शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी कृष्णा रानी के साथ साली के घर गांव खेड़की जट्टान गए थे। शाम को वहां से वापस अपने घर पजोखरा साहिब लौट रहे थे।
स्नैचरों ने अंधेरे का उठाया फायदा
शिकायतकर्ता ने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े 7 बजे अंधेरा होने के कारण वह अपनी बाइक पर 30 से 35 की स्पीड पर था। जैसे ही वे नारायणगढ़ रोड पर फादर इंटरनेशल स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक पर 2 युवक आए। युवकों ने आवाज लगाई की अंटी जी, आपका थैला बाइक के टायर के साथ लग रहा है।
बालिया झपट गांव की तरफ भागे आरोपी
रिटायर्ड फौजी ने बताया कि उसका ध्यान बाइक को धीमी करने में हो गया और एकदम पीछे बैठे युवक ने उसकी पत्नी की बालियों पर झपटा मारा। बदमाश उसकी पत्नी के कानों में डाली सोने की बालिया निकाल कर ले गए। इस दौरान वे दोनों बाइक से नीचे गिर गए। पत्नी के कानों में जख़्म हो गया और उसे गुम चोटें आई है।
रिटायर्ड फौजी ने बताया कि दोनों बदमाश पंजोखरा साहिब की तरफ भाग गए। वे अंधेरे के कारण बाइक का नंबर नोट नहीं कर सके। पंजोखरा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379B के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।