बाबैन, राकेश शर्मा
 बाबैन अनाजमंडी में धान की आवक जारों पर शुरू हो गई है, लेकिन सरकारी खरीद शुरू न होने पर किसानों का न बिकने पर और लगातार दो दिन से हो रही बरसात ने किसानों व आढतियों की परेशानियां बढती जा रही है। बाबैन मंडी में अभी तक लगभग पीआर धान 4200 क्विटल पहुंच चुकी है और 1509 लगभग 4800 क्विटल मंडी में पहुंच चुकी है। किसान सतबीर रामपुरा, तरसेम संघौर, बलकार रामपुरा, बाबा गुरचरण ङ्क्षसह, अशोक कुमार, कृष्ण चंद, बब्बु भगवानपुर, सोहन लाल व अन्य किसानों का कहना है कि आज हुई बरसात के कारण मंडी में लाखें रूपए का धान भीग चुका है जिससे किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि अधिकतर किसान हाईब्रीड बीज की किस्म को लगाते हैं जो 80 से 90 दिन में पककर तैयार हो जाते हैं और सरकार द्वारा 15 जून को धान लगाने के आदेशों के अनुसार सरकार द्वारा धान की खरीद का कार्य 15 सितंबर को शुरू किया जाना चाहिए लेकिन अब तक खरीद शुरू न होने से किसानों के लिए धान की खेती परेशानी का सबब बन कर रह गई है वहीं लगातार हो रही बरसात ने किसानों की रातों की नींद उडा कर रख दी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही धान की खरीद शुरु नहीं की गई तो कुछ ही दिनों में मंडी में धान के अंबार लग जाऐंगे जिससे किसान को धान की फसल में भारी नुक्सान हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसान को धान की फसल कई कई बार ट्रीलियों में लदवाने व उसे बारे बार सुखाने का व्यर्थ में ही खर्च करना पड रहा है । उन्होंने कहा कि किसानों की सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू की जाए। किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।
क्या कहते हैं मंडी प्रधान
जब इस बारे में मंडी प्रधान हरिकेश सैनी से बात की गई तो उनका कहना था कि जिस तरह मंडी में धान की आवक हो रही है उसे देखते हुए जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू होनी चाहिए ताकि किसान व व्यापारी का नुक्सान न हो।
क्या कहते है मार्किट कमेटी के सचिव?
मार्किट कमेटी सचिव जसबीर सिंह ने कहा कि धान की खरीद को लेकर सभी तैयारीयां पूरी है और जैसे ही सरकार के द्वारा धान की खरीद का आदेश जारी होगा तुंरत खरीद शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *