अम्बाला, 15 सितम्बर: –
केंद्रीय संचार ब्यूरो, भारत सरकार, सूचना एव प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यालय नारनौल द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आज राजकीय  स्नातकोत्तर  महाविद्यालय, अंबाला कैंट में दो दिवसीय एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण अभियान व 9 साल सेवा, सुशासन व जन कल्याण योजनाओं बारे जागरूकता कार्यक्रम व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के  लगभग 60 प्रतिभागियों ने पोषण अभियान पर पोस्टर पेंटिंग  व निबंध लेखन प्रतियोगिता, आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय शर्मा प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबाला कैंट रहे व उन्होंनें छात्रों को अपील की कि वह संतुलित आहार के बारे में लोगों को बताएं।  उन्होंने डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, अनेक पोस्ट ऑफिस संबंधी योजना व अनेक सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए श्रोताओं से उनका लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील भी की ।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि के तौर पर डॉ जसयंत व डॉक्टर सुरभि उपस्थित रहे। डॉ जसयंत नें पोषण  के बारे में विस्तार से जानकारी दी जबकि डॉक्टर सुरभि ने नशा मुक्ति व महिलाओं से संबंधित कुपोषण की समस्या पर अपने विचार रखें।  इस मौके पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती मिक्षा रंगा ने श्रोताओं को कुपोषण संबंधी शपथ भी दिलाई व कुपोषण से निपटने के लिए संतुलित आहार की आवश्यकता पर चर्चा की।
कार्यक्रम में एस.के. शर्मा मैजिशियन नें अनेक जादू के खेल दिखाकर उपस्थित सभी का मनोरंजन किया। प्रतियोगिता में  कशिश, राशि, जसराज, रिया, सचिन अनिकेत व संचित नें सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *