पीएम स्वनिधि योजना के तहत दिया जाएगा ऋण, थानेसर, शाहबाद में 15 सितंबर, पिहोवा, इस्माइलाबाद में 16 सितंबर और लाडवा में 18 सितंबर को लगाएं जाएंगे विशेष शिविर
कुरुक्षेत्र 14 सितंबर जिला नगर आयुक्त पंकज सेतिया ने कहा कि रेहड़ी और फड़ी, दूध बेचने वाले, मोची, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले लोगों के साथ-साथ अन्य पात्र प्रार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प केन्द्र और राज्य सरकार ने लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना(पीएम स्वनिधि योजना) को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इस योजना के तहत प्रथम चरण से लेकर तीसरे चरण तक 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
डीएमसी पंकज सेतिया ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में रेहडी चालकों, फड़ी वालों, सडक़ों और चौराहों में काम करने वाले लोगों, दूध बेचने वाले लोगों और मोची का काम करने वाले लोगों को सरकार ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही पीएम स्वनिधि योजना को अमलीजामा पहनाया है। इस योजना के तहत लोगों को प्रथम चरण में 10 हजार रुपए का ऋण दिया जाएगा, जो व्यक्ति एक साल के अंदर ऋण की राशि को वापिस कर देता है तो उसे दूसरे चरण में 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी। इस राशि को निर्धारित समय अवधि में जमा करवाने के उपरांत प्राथी को तीसरे चरण में 50 हजार रुपए का ऋण दिया जाएगा। इसके लिए प्राथी को महज अपना आधार कार्ड की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति और मोबाईल का आधार के साथ लिंक होना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि थानेसर में प्रार्थी अपना आवेदन नए लघु सचिवालय में डीएमसी कार्यालय के कमरा नम्बर 304 में जमा करवा सकता है। इसके अलावा लाडवा, शाहबाद, इस्माईलाबाद व पिहोवा के नपा कार्यालयों में प्रार्थी अपना आवेदन जमा करवा सकता है। उन्होंने कहा कि जो प्रार्थी नियमित ऋण का भुगतान करेगा उसे ब्याज पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी तथा डिजिटल लेन-देन में साल में 1200 रुपए का कैशबैक भी दिया जाएगा। इस योजना का अधिक से अधिक लोग फायदा उठाए, इसके लिए नपा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। इस मौके पर नप अधिकारी केएल बठला मौजूद थे।
बाक्स
पांचों यूएलबी की तरफ से 15,16 व 18 सितंबर को लगाएं जाएंगे विशेष शिविर
डीएमसी पंकज सेतिया ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों की सुविधा के लिए पांचों यूएलबी में विशेष शिविर लगाएं जाएंगे। इस शेड्यूल के अनुसार थानेसर में 15 सितंबर को सुबह 9 बजे नई सब्जी मंडी कुरुक्षेत्र में विशेष शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा 15 सितंबर को सुबह 9 बजे नपा कार्यालय शाहबाद, 16 सितंबर को सुबह 9 बजे नपा कार्यालय पिहोवा, 16 सितंबर को सुबह 9 बजे नपा कार्यालय इस्माईलाबाद तथा 18 सितंबर को सुबह 9 बजे नपा कार्यालय लाडवा में विशेष शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों में अधिक से अधिक प्रार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *