अंबाला। फरुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य केपी को सर्वसम्मति से फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा (एफपीएसडब्लूए) का जिला उपाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर उन्हें फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। चुनाव वीरवार नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) के आफिस में संपन्न हुआ।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद केपी सिंह ने कहा कि वह एफपीएसडब्लूए के बैनर तले शिक्षा की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि केपी सिंह फेडरेशन और निसा से मिली प्रत्येक जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता , लगन और तत्परता से निर्वाह करते हैं। केपी सिंह ने खेलो निसा-2023 के पहले चरण में हुए गेम्स में बेहद अहम जिम्मेदारी का निर्वाह किया और आयोजन को बेहद सफल बना दिया। उनकी कार्यशैली प्रशंसनीय है। इसके चलते फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से उन्हें जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान की है।
यह लोग रहे उपस्थित
फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष के चुनाव के समय प्रमुख तौर पर डॉ. कुलभूषण शर्मा, आशुतोष गौड़, हरपाल सिंह, विक्रांत अग्रवाल, जिनेंद्र कुमार, विशाल चुघ, इंदरदीप मेहता, प्रीतिपाल सिंह , अनिल मौर्य समेत कुलबीर रावत, राम कुमार और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।