श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा, ‘जब मैं रिकवरी के दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में था, तो मुझे थोड़ा समय मिला और मैंने अपनी विकेटकीपिंग पर काम किया।’

श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच के बाद मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या कहा, आइए जानते हैं उनकी अहम बातें…

मैं पिछले दो मैचों में अपने प्रदर्शन से खुश हूं। शुरू में मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन कुछ गेंदों का सामना करने के बाद मैं नॉर्मल महसूस करने लगा था।

केएल राहुल ने चार महीने बाद चोट से वापसी करते हुए पहला वनडे पाकिस्तान के खिलाफ खेला। उन्होंने पाक के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। राहुल और ईशान ने 89 गेंद पर 63 रन की पार्टनरशिप की।

दबाव कम करना चाहता था
‘पहली कुछ गेंदें खेलने के बाद मैंने ये जानने की कोशिश की कि मैं कौन से शॉट्स खेल सकता हूं। मैं दबाव कम करना चाहता था। मैं आगे भी अपने शॉट्स खेलना चाहता था, लेकिन पिच और बॉलर्स को ध्यान में रखते हुए। ‘

‘चोट से पहले भी मैं विकेटकीपिंग करता था। मैं पिछले दो सालों से विकेटकीपर कर रहा हूं। इसलिए मेरे लिए यह नई चीज नहीं है। मैंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपिंग शुरू की थी जब ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। टीम मैनेजमेंट ने मुझसे यह भी कहा था कि मेरा रोल मिडिल ऑर्डर में टिके रहने और खेलने का होगा।’

कुलदीप वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे
‘कुलदीप वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जब मैं विकेटकीपिंग करता हूं तो मुझे उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखने में मजा आता है। वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है। उसने नई टेक्नीक डेवलप की हैं और आप देख सकते हैं कि उसका रिजल्ट दिख रहा है।’

ग्राफिक में श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप का परफॉर्मेंस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *