हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव हथीरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल में युवती का शव फंदे पर लटका मिला। मायका पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया। मायका पक्ष के लोगों ने हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर थाना केयूके में हंगामा किया। पुलिस ने समझा बुझाकर उनको शांत किया और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पिछले साल मई में हुई शादी
सिंघपुरा के अजय ने बताया कि उसकी छोटी बहन कोमल की शादी 18 मई 2022 को राज मिस्त्री दीपक निवासी हथीरा के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका ससुराल पक्ष कम दहेज लाने के लिए कोमल को तंग करता था। ससुरालजन 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे, जिसके लिए उसकी बहन से मारपीट की जाती थी। उसने एक लाख रुपए उधार लेकर ससुराल पक्ष को दिए भी थे।
जन्माष्टमी को घर से निकाला
अजय ने बताया कि पांच लाख रुपए मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने जन्माष्टमी पर उसकी बहन के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था। गत सप्ताह शुक्रवार को वह कोमल को उसकी ससुराल छोड़कर आया था। रात उसे सूचना मिली कि उसकी बहन की मौत हो गई। आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उसकी बहन की हत्या कर दी।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
थाना केयूके प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 120 बी और 304 बी के तहत पति, सास, ससुर सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 3 डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।