हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास।जगाधरी विधानसभा के नालागढ़ माजरी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के 75 लाख की लागत से बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।वही जगाधरी विधानसभा की अमर विहार और विजय नगर कॉलोनी में 14-14 लाख रुपए की लागत से गली निर्माण कार्य शिलान्यास व इसी प्रकार से याकूबपुर गांव से कडक़ोली गांव तक लगभग 64 लाख रुपए की लागत से बनी सडक़ का उद्घघाटन भी किया।शिक्षा मंत्री ने कहा मौजूदा सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है।2014से पहले विकास कार्य की कल्पना भी नही की जा सकती थी।जब से हमारी सरकार बनी है आज पूरे प्रदेश के साथ साथ जगाधरी विधानसभा के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों में अनेकों विकास कार्य पूरे हो चुके है। उन्होंने कहा कि बरसात की वजह से खराब हुई सड़के अगले 2 महीने तक बिल्कुल सही हो जाएंगी।
जगाधरी विधानसभा को करोड़ों की सौगात देने के बाद मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री का कंवरपाल ने बताया की आज एक उद्घाटन और तीन शिलान्यास किये है।लगातार विकास कार्य पूरी विधानसभा में तेज गति के साथ करवाये जा रहे है।कडकोली कि जिस सड़क का शिलान्यास किया गया है यह कई गांवों को जोड़ती है।जल्द ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।इससे लोगो को बहुत लाभ होगा।पूरी विधानसभा में जितने विकास कार्य हमारी सरकार में हुए है ऑज तक इतने कार्य नही हुए। आज जनता को भी यही महसूस होता है की सबसे ज्यादा काम भाजपा सरकार में हुए है।प्रताप नगर में तहसील,अस्पताल,कॉलेज,आईटीआई,बि जली का सब डिवीजन आज ग्रामीण क्षेत्रो में भी सब कुछ उपलब्ध है यहाँ से बाहर इन कामों के लिए अब जाना नही पड़ता इसी तरह छछरौली और जगाधरी में भी यह सभी सुविधाएं है।ये सुविधाएं पूरे जिले में है रादौर और छछरौली को हमने सब डिवीजन बना दिया।इससे पहले केवल बिलासपुर एक सब डिवीजन थी। वहीं उन्होंने बताया कि इस बार बरसात बहुत ज्यादा हुई जिसकी वजह से जो सड़के खराब हुई है बहुत नुकसान हुआ।दो महीने के अंदर अंदर सभी सड़के सही हो जाएंगी।