लाडवा 11 सितम्बर (विजय कौशिक): । बाबा बांसी वाला वृद्धाश्रम में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता गुरनाम सिंह मंगोली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके कैंप का शुभारंभ किया। गुरनाम सिंह मंगोली ने कहा कि रक्तदाता द्वारा किए गए रक्तदान से न केवल जरूरतमंद के खून की पूर्ति होती है बल्कि उसे एक नया जीवन भी मिलता है। प्रोजेक्ट चेयरमैन अरविंद सिंगल ने बताया कि कैंप में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने रक्त एकत्रित करने का काम किया जिसमें 72 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि रक्तदान का कार्य समाजसेवा के लिए सबसे महान कार्य माना गया है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित तीन महीने के अंतराल में रक्तदान का कार्य करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और एकत्रित किया गया रक्त सड़क हादसों में घायल मरीजों की जान बचाने के काम आता है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वह समय रहते रक्तदान का कार्य करें। इस अवसर पर ऑक्टेक्टिव क्लब के प्रधान नरेश बंसल, भाजपा नेता गुरनाम सिंह मंगोली, भारत विकास परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद सिंघल, सुमित बंसल, भारत विकास परिषद् के प्रांतीय सचिव नवीन गर्ग, संदीप गर्ग, उपिंद्र सिंह डिक्कू, अनिल शर्मा, भगवंत विर्क, नायब सिंह कश्यप, अमित गुप्ता एडवोकेट, इंस्पेक्टर कृष्ण शर्मा बन, दीपक पसरीचा, योगेश नीलवान, रक्तवीर मिथुन मसाना, बलराम बांगड़ आदि मौजूद थे।