लाडवा 11 सितम्बर (विजय कौशिक): । ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के दो खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय स्कूल खेलों के लिए हुआ। स्कूल के खेलकूद विभाग के अध्यापक संजय कुमार ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से जींद में 12 सितम्बर से 14 सितम्बर तक आयोजित किये जाने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलों में ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के दो खिलाडियों देव व लेविन का चयन कराटे प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ। जिससे स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। जिन्होनें पहले खंड व जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने की यह उपलब्धि हासिल की। उनके अनुसार नौवीं कक्षा के ये दोनों विद्यार्थी देव व लेविन अंडर 14 आयु वर्ग के अंतर्गत अपने अपने भार वर्ग में खेलेंगे। स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा काम्बोज ने खेलों के लिए रवाना करने से पहले खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि इतने उच्च स्तर पर किसी भी खेल में अपने स्कूल व क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाडी के लिए गर्व का विषय तो है ही बल्कि साथ साथ उस खेल में और ज्यादा सीखने का अवसर भी होता है। उन्होंने खिलाडियों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी खेल को पूरी ईमानदारी व अपनी शत प्रतिशत क्षमता के साथ खेलना हर खिलाडी का परम व प्रथम कर्तव्य होता है।