हाल में ही प्रलय के रूप में आई बाढ़ ने अंबाला शहर में सड़कों नालों और गलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए विधायक असीम गोयल द्वारा अब निर्माण कार्य शुरू करवाए जा रहे है आज अंबाला शहर के विभिन्न वार्डों में विधायक असीम गोयल ने करोड़ों रुपए के शुरू होने जा रहे विकास कार्यों का शिलान्यास किया इनमें अंबाला शहर के वार्ड 7 के श्री वाल्मीकि नगर में गली,पाइपलाइन निर्माण और जड़ोत से धुलकोट रोड का नवनिर्माण व जीटी रोड से सुल्तानपुर तक नई सड़क के साथ दोनो तरफ बनने वाले नाले शामिल है इसके अलावा गुरुद्वारा मंजी साहिब रोड से सदोपुर तक नई सड़क भी बनेगी बरसाती पानी निकासी के लिए सभी नई सड़कों के साथ नाले भी बनाए जायेंगे विधायक असीम गोयल ने कहा कि बाढ़ में जो भी शहर का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई जल्द कर दी जाएगी सरकार के पास विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है शहर में रुके प्रोजेक्ट जहां जल्द शुरू होंगे वही अंबाला को जल्द कई नई सौगातें मिलने जा रही है। वहीं स्थानीय पार्षदा और आम जनता ने भी विधायक द्वारा किए जा रहे कार्यों की खूब सराहना की।