पलवल, हरियाणा सरकार की ओर से नशा मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर शुरू की गई साइक्लोथॉन यात्रा ने आज दोपहर पलवल में प्रवेश किया। इस अवसर पृथला के विधायक नयनपाल रावत,पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह,साइक्लोथॉन कार्यक्रम के जिला पलवल के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
नशा मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर शुरू की गई साइक्लोथॉन यात्रा बुधवार दोपहर 3 बजे टोल टैक्स गदपुरी पलवल में प्रवेश करेगी। इसके पश्चात राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से पृथला, बघौला, आल्हापुर, अलावलपुर चौक, बस स्टैंड, रसूलपुर चौक, आगरा चौक, नागरिक अस्पताल होते हुए सायं 5 बजे महाराणा प्रताप भवन पहुंचेगी। महाराणा प्रताप भवन में सायं 5 बजे से साइक्लोथॉन के जिला में आगमन पर नशा मुक्त हरियाणा से संबंधित थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएंगी।
विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में नशा मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर साइक्लोथॉन यात्रा शुरू की गई है। यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहना का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा एक सामाजिक बुराई है। सरकार द्वारा नशा मुक्ति को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे है। सामाजिक उत्थान को लेकर सरकार गंभीर है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करें और हरियाणा को नशा मुक्त प्रदेश बनाऐं।